छत्तीसगढ़

मधुमेह मरीजों को मिलेगा लाभ,रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक करेंगे परीक्षण

बलौदाबाजार, नवंबर 2021/जिले में ऐसे मरीज जिनको मधुमेह है। उनकी आंखों के परीक्षण हेतु एक विशेष जांच शिविर का आयोजन 26 नवंबर को जिला अस्पताल में किया जा रहा है। इस सम्बंध में अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर राजेश कुमार अवस्थी ने बताया कि,डाइबिटिक रेटिनोपैथी आंखों में होने वाला रोग है। जो उन मरीजों में हो सकता है जिन्हें शुगर अर्थात मधुमेह की शिकायत होती है।इसके शुरुआती चरण में आंखों की रेटिना में छोटी रक्त वाहिकाएं कमजोर हो जाती हैं। शुगर अधिक बढ़ने से रेटिना में रक्त वाहिकाओं को नुकसान होता है जिसके कारण डायबिटिक रेटिनोपैथी हो सकती है। इस बीमारी से रेटिना के ऊतकों में सूजन हो जाती है जिससे दृष्टि धुंधली होती है। जिस व्यक्ति को लंबे समय से मधुमेह होता है, उसको डायबिटिक रेटिनोपैथी होने की संभावना उतनी ही अधिक हो जाती है। इसका इलाज नहीं कराने पर यह अंधेपन का कारण बन सकती है। इसके शुरुआती लक्षणों में हवा में तैरते हुए धुंधले धागे या धब्बे दिखना, धुंधलापन,काले धब्बे दिखना और रंगों को पहचानने में कठिनाई शामिल हैं । अंधापन भी हो सकता है। अतः इस स्थिति में तत्काल चिकित्सक से संपर्क किया जाना चाहिए क्योंकि देर होने पर आंखों में अंधापन भी हो सकता है। इस स्थिति फिर इलाज संभव भी नहीं हो पाता। शरीर में शुगर की मात्रा नियमित जीवन शैली,व्यायाम, खान-पान का परहेज और आवश्यकता होने पर दवाइयों का उपयोग कर के नियंत्रित की जा सकती है इससे डाइबिटिक रेटिनोपैथी का खतरा भी कम होता है।जिला अस्पताल में आयोजित इस शिविर में रायपुर के प्रसिद्ध विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों की जाँच करेंगे। सिविल सर्जन ने लोगों से इस शिविर का अधिक से अधिक संख्या में लाभ लेने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *