बलौदाबाजार, नवंबर 2021/जिले में ऐसे मरीज जिनको मधुमेह है। उनकी आंखों के परीक्षण हेतु एक विशेष जांच शिविर का आयोजन 26 नवंबर को जिला अस्पताल में किया जा रहा है। इस सम्बंध में अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर राजेश कुमार अवस्थी ने बताया कि,डाइबिटिक रेटिनोपैथी आंखों में होने वाला रोग है। जो उन मरीजों में हो सकता है जिन्हें शुगर अर्थात मधुमेह की शिकायत होती है।इसके शुरुआती चरण में आंखों की रेटिना में छोटी रक्त वाहिकाएं कमजोर हो जाती हैं। शुगर अधिक बढ़ने से रेटिना में रक्त वाहिकाओं को नुकसान होता है जिसके कारण डायबिटिक रेटिनोपैथी हो सकती है। इस बीमारी से रेटिना के ऊतकों में सूजन हो जाती है जिससे दृष्टि धुंधली होती है। जिस व्यक्ति को लंबे समय से मधुमेह होता है, उसको डायबिटिक रेटिनोपैथी होने की संभावना उतनी ही अधिक हो जाती है। इसका इलाज नहीं कराने पर यह अंधेपन का कारण बन सकती है। इसके शुरुआती लक्षणों में हवा में तैरते हुए धुंधले धागे या धब्बे दिखना, धुंधलापन,काले धब्बे दिखना और रंगों को पहचानने में कठिनाई शामिल हैं । अंधापन भी हो सकता है। अतः इस स्थिति में तत्काल चिकित्सक से संपर्क किया जाना चाहिए क्योंकि देर होने पर आंखों में अंधापन भी हो सकता है। इस स्थिति फिर इलाज संभव भी नहीं हो पाता। शरीर में शुगर की मात्रा नियमित जीवन शैली,व्यायाम, खान-पान का परहेज और आवश्यकता होने पर दवाइयों का उपयोग कर के नियंत्रित की जा सकती है इससे डाइबिटिक रेटिनोपैथी का खतरा भी कम होता है।जिला अस्पताल में आयोजित इस शिविर में रायपुर के प्रसिद्ध विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों की जाँच करेंगे। सिविल सर्जन ने लोगों से इस शिविर का अधिक से अधिक संख्या में लाभ लेने की अपील की है।
संबंधित खबरें
मुख्यमंत्री कन्या विवाह से खुशियों का नजारा मिला : कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 25 मार्च 2023/ जिला प्रशासन के सहयोग से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत आज सारंगढ़ में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सांरगढ़ श्रीमती उत्तरी जांगड़े, कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी और पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग […]
शाम तक लगभग 70 हजार लोगों ने करा लिया था वैक्सीनेशन
दुर्ग / दिसंबर 2021/वैक्सीनेशन के लिए आरंभ किये गये महाअभियान का शानदार रिस्पांस रहा। सुबह से ही 800 वैक्सीनेशन दलों ने बड़ी संख्या में लोगों को वैक्सीन लगाई। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बंजारे ने बताया कि आंकड़े रात दस बजे तक ही आ पाएंगे, फिर भी अनुमान है कि शाम तक 70 हजार लोग वैक्सीन […]
उल्लास समर कैंप में बच्चों की बनाई आकर्षक कला कृतियों की अतिथियों ने की सराहना
उल्लास समर कैम्प का समापन में पहुंचे जनप्रतिनिधि सुकमा 22 मई 2023/ 5 मई से प्रारम्भ उल्लास समर कैम्प का समापन आज किया गया। समर कैम्प में शामिल अंदरूनी क्षेत्र के बच्चों की बनाई सुंदर और आकर्षक कला कृतियाँ जनप्रतिनिधियों के साथ ही आमजनों को खूब रास आई। समापन समारोह में पहुंचे संसदीय सचिव व […]