छत्तीसगढ़

आज मनाया जाएगा संविधान दिवस, संविधान की प्रस्तावना का होगा पाठन

कोरबा , नवम्बर 2021/भारत सरकार द्वारा डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की 125 वीं जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। भारतीय संविधान 26 नवम्बर 1949 को अंगीकृत किया गया है। इस वर्ष संविधान दिवस के अवसर पर कल 26 नवंबर को भारत के संविधान की प्रस्तावना के ऑनलाइन पाठन के लिए वेबपोर्टल का निर्माण किया गया है। कम्प्युटर मोबाइल में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर पहले की भांति ऑफलाइन मोड में संविधान के प्रस्तावना का पाठन किया जाएगा। संविधान दिवस के अवसर पर वेबलिंक http://readpreamble.nic.in  पर जाकर संविधान की प्रस्तावना का ऑनलाइन पाठन कर सकते हैं। संवैधानिक लोकतंत्र के संबंध में क्विज के लिए वेब लिंक http://constitutionquiz.nic.in  पर जाकर संवैधानिक क्विज में भाग ले सकते हैं। यह वेबपोर्टल 26 नवंबर 2021 को उपलब्ध रहेगा तथा इसमें भारत के सभी नागरिक भाग लेकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। कोविड-19 के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए सभी शासकीय कार्यालयों, स्कूलों, महाविद्यालयों, संस्थानों, सार्वजनिक उपक्रमों में 26 नवंबर 2021 को संविधान दिवस के अवसर पर सुबह 11 बजे संविधान की प्रस्तावना का ऑनलाइन पाठन निर्मित वेबपोर्टल पर किया जाएगा। ऑनलाइन संवैधानिक क्विज के लिए बनाए गए वेबपोर्टल का भी उपयोग किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *