राजनांदगांव, नवम्बर 2021 – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव क्षेत्र के पार्रीनला स्थित क्षेत्रीय प्रषासनिक भवन के प्रागंण में कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए संविधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारत रत्न डॉ0 भीमराव आंबेडकर कोे नमन करते हुए अधीक्षण अभियंता श्री रंजीत घोश द्वारा भारत की संविधान उद्देषिका का वाचन किया गया। क्षेत्रीय प्रषासनिक भवन के प्रागंण में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विष्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिश्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राश्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिष्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर स्टॉफ आफिसर श्री के.के. देवांगन, सहायक अभिंयता श्री हेमराज साहू, प्रषासनिक अधिकारी श्री नीरज देवांगन, श्री बी.एस. टेकाम, कल्याण अधिकारी श्रीमती दीपिका कंवर, लेखाधिकारी श्रीमती ज्योति ठाकुर, श्री एम.टी. खान, पीआरओ डी. एस. मंडावी, स्टेनो श्री ष्याम देवांगन, अनुभाग अधिकारी श्री पी.आर. साहू, श्री एन0के0 सिरषाम, श्री षांतीकुमार जैन, श्री एस0के0 वर्मा, श्री आर0के0 झारिया, श्रीमती विनिता खंडेलवाल सहित प्रषासनिक भवन स्थित समस्त कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2021/11/संविधान-दिवस-1210x642.jpg)