सुकमा , नवम्बर 2021/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी 2022 के तहत तहत फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 के अंतर्गत 1 नवम्बर 2021 को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन के साथ ही आगामी 30 नवम्बर तक मतदाताओं से दावा- आपत्ति आमंत्रित की गई है। ऐसे मतदाता जिनकी आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण होगी तथा ऐसे भारतीय नागरीक जिनका नाम अभी तक किसी कारणवश मतदाता सूची में नहीं जुड़ पाया है, वे अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए फार्म-6 भरकर संबंधित दस्तावेजों के साथ मतदान केन्द्रों पर जमा कर सकते हैं। इसी तरह मतदाता सूची से नाम विलोपन के लिए फार्म-7, त्रुटी सुधार हेतु फार्म-8 एवं एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र में नाम स्थानांतरित करने हेतु फार्म-8(क) भर आवेदन कर सकते हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा निर्वाचन नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए रोल आब्जर्वर आयुक्त बस्तर संभाग को नियुक्त किया गया है। रोल आब्जर्वर एवं आयुक्त बस्तर संभाग के दिशा-निर्देश पर आज उप-आयुक्त बस्तर श्रीमती माधुरी सोम द्वारा विधानसभा क्षेत्र कोन्टा व चित्रकोट के अंतर्गत तहसील छिन्दगढ़ के 12 मतदान केन्द्रों में निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया गया। उन्होंने मतदान केन्द्र पालेम, कावराकोपा, मारेंगा, लिटीरास-1 एवं 2, तोंगपाल-1,2,3, लेदा, सगुनघाट, कुकानार एवं भण्डाररास मतदान केन्द्रों में मतदाताओं से प्राप्त दावा-आपत्ति सम्बन्धी आवेदन पत्रों का जांच किया। निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्रों पर सभी बूथ लेबल आफिसर एवं अविहित अधिकारी संपूर्ण दस्तावेजों के साथ उपस्थित रहेे। तहसीलदार छिन्दगढ़ से प्राप्त जानकारी अनुसार इन मतदान केन्द्रों में कुल 134 फार्म-6, 180 फार्म-7, 3 फार्म-8 के आवेदन पत्र प्राप्त किए जा चुके हैं।