छत्तीसगढ़

जिले के पेट्रोल पंप संचालकों को निर्वाचन अवधि तक डीजल पेट्रोल की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश-

बीजापुर , नवम्बर 2021- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने नगर पंचायत भैरमगढ़ एवं भोपालपटनम के नगरीय निकाय आम निर्वाचन के मद्देनजर सभी पेट्रोल पम्प संचालकों को निर्देश दिया गया है। जिसके अर्न्तगत नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2021 की तिथियों की घोषणा छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा की जा चुकी है। निर्वाचन कार्य के दौरान कर्मचारी एवं सामग्री परिवहन हेतु वाहन का प्रयोग होगा जिसके लिए पेट्रोल-डीजल की आवश्यकता होगी इस हेतु सभी प्रोपराईटर डीजल-पेट्रोल पंप जिला बीजापुर निर्वाचन अवधि तक पर्याप्त मात्रा में डीजल-पेट्रोल की उपलब्धता सुनिश्चित रखेंगे। पर्याप्त मात्रा में स्टाक उपलब्ध न होने की दशा में छ.ग. मोटर स्पिरिट एवं हाई डीजल आयल (अनुज्ञापन एवं नियंत्रण) आदेश 1980 के तहत जारी अनुज्ञप्ति की शर्त का स्पष्ट उल्लंघन मानते हुए उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी जिसकी सम्पूर्ण उतरदायित्व पंप संचालक की होगी आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *