बिलासपुर , नवम्बर 2021। क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केन्द्र नूतन चैक सरकण्डा बिलासपुर के प्रशिक्षण केन्द्र में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्षों का प्रत्यास्मरण विषय पर 22 नवम्बर से 24 नवम्बर तक 3 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण आयोजन किया गया। जिसमें जनपद पंचायत तखतपुर, कोटा, बिल्हा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में छ.ग. पंचायती राज अधिनियम 1993 के प्रमुख प्रावधानों, जनपद पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष के अधिकार एवं कर्तव्य, विभागीय योजनाओं के साथ-साथ अन्य विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं से संबंधित प्रशिक्षण उनके विभागीय अधिकारियों द्वारा दिया गया साथ ही जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष द्वारा पूछे प्रश्नों के समाधान भी किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन 24 नवम्बर को हुआ जिसमें प्राचार्य एवं अनुदेशक क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केन्द्र बिलासपुर तथा कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे। जनपद पंचायत अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों ने उक्त प्रशिक्षण को उपयोगी एवं लाभकारी बताया तथा प्रशिक्षण लेने के पश्चात् अपने क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए और बेहतर तरीके से कार्य करने की बात कही।