छत्तीसगढ़

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 के तहत नए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए किया जा रहा है लकी ड्रा प्रतियोगिता

जगदलपुर, नवंबर 2021/ कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिला स्तर पर 01 नवंबर 2021 से शुरू विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान फॉर्म 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने वाले नए मतदाताओं के लिए लकी ड्रा प्रतियोगिता रखी गई है। लकी ड्रा नए मतदाताओं के रजिस्ट्रेशन नम्बर को आधार मानकर निकाला जाएगा। लकी ड्रा राज्य स्तर पर निकाला जाएगा। प्रत्येक जिले से एक नए मतदाता का लकी ड्रा में चयन किया जाएगा तथा चयनित मतदाता को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा इसलिए इस विशेष अभियान का हिस्सा बनने के लिए निकटतम मतदान केंद्र पर या ऑनलाइन फॉर्म-6 भर कर नए मतदाता बनिए और लकी ड्रा प्रतियोगिता में विजेता बनने का सम्मान प्राप्त कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *