राजनांदगांव , नवम्बर 2021। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने 13 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक आयोजित छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के दौरान जिले के अधिकारी-कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगाया है। उन्होंनें विधानसभा प्रश्रों, ध्यानाकर्षण सूचनाओं, स्थगन प्रस्तावों की जानकारी समय-सीमा में भेजने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। विधानसभा सत्र के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों को बिना पूर्व अनुमति के अवकाश एवं मुख्यालय से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।
सभी अधिकारी अपने कार्यालय में एक नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए उनके नाम, पदनाम, दूरभाष नंबर एवं मोबाईल नंबर की जानकारी कार्यालय कलेक्टर राजनांदगांव को तत्काल भेजने कहा गया है। कार्यालयीन दिवसों के अतिरिक्त अपने कार्यालय में अवकाश के दिनों में पर्याप्त लिपिक एवं भृत्य की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें।