छत्तीसगढ़

सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए सड़कों की दशा में करें सुधार-श्रीमती रेणुका सिंह

अम्बिकापुर , नवम्बर 2021/ सरगुजा संसद एवं केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने तथा संबंधित विभाग द्वारा की जाने वाली कार्यवाहियों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।
केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ती आंकड़े चिंतित करने वाले हैं। सबसे बड़ा कारण सड़कों की दुर्दशा ही है। अब तक दोनां एनएच का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। अधूरे पुल एवं डायवर्सन के सही तरीके से न बनना भी जिले में सड़क दर्घटना का बड़ा कारण है। उन्होंने कहा कि एनएच एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सड़को की सुधार करें ब्लैक स्पॉट तथा दुर्घटनाजन्य स्थानां पर रेडियम पट्टी लगाएं। उन्होंने कहा कि सड़क की खराब स्थिति के कारण दर्घटना होने पर विभागीय अधिकारियों पर कारवाई करें। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना के अन्य कारणों में अप्रशिक्षित वाहन चालक, नशे की हालत में वाहन चलाना तथा पशु भी है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित ड्राइवरों को ही लाइसेंस जारी करें । टेस्ट में जो प्रवधान है अतः उसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। युवाओं को नशे की लत से दूर करने पुलिस और समाज कल्याण विभाग जागरूकता अभियान चलाएं। ड्रग्स के परिवहन भण्डारण तथा विक्रय पर कड़ी कार्यवाही करें। इसी प्रकार सड़कां पर मवेशियों के घूमने तथा बैठने पर प्रतिबंध लगाए। मवेशी पालकों को समझाइश दें उनके नहीं मानने पर कांजी हॉउस ले जाकर नीलाम करें। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनना अनिवार्य करें तथा ओवरलोडिंग ट्रकों पर कार्यवाही करें।

निजी एम्बुलेंस की होगी जीआईएस मैपिंग- बैठक में निजी एम्बुलेंस संचालकों को शासन के निर्देशानुसार जीआईएस मैपिंग कराने पहले आरटीओ में पंजीयन कराने की बात कही गई। निजी एम्बुलेंस संचालको को सी.एम.एच.ओ. से एम्बुलेंस के लिए निर्धारित मापदंड पूरा करने संबंधी प्रमाण पत्र भी लेना होगा।

31 लाख की हुई चालानी कार्यवाही- बिना हेलमेट, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने तथा ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों पर वर्ष 2021 में माह अक्टूबर तक 31 लाख 30 हजार रुपये की चालानी कार्यवाही की गई।
बैठक में कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा, पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम काम्बले, सीईओ जिला पंचायत श्री विनय कुमार लंगेह, वन मंडलाधिकारी श्री पंकज कमल, पूर्व सांसद श्री कमलभान सिंह, श्री अखिलेश सोनी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *