रायपुर, नवम्बर, 2021/ खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन व्यवस्था के सुचारू रूप से संपादन हेतु समस्त सहभागी अधिकारी/ कर्मचारियों का प्रशिक्षण 27 नवंबर को सुबह 11 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम (साइंस कॉलेज) रायपुर में आयोजित किया गया है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में समस्त उपार्जन केन्द्रों के खरीदी प्रभारी, कम्प्यूटर आपरेटर, खरीदी केन्द्र स्तर के नोडल अधिकारी (ग्रा.कृ.वि.अधि.) जिला स्तर के सेक्टर अधिकारी एवं समस्त सहकारिता निरीक्षक उपस्थित रहेंगे।