छत्तीसगढ़

पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर की अनुसंशा से निर्माण कार्य की मिली स्वीकृति

कवर्धा, नवम्बर 2021। पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर की अनुसंशा पर कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा द्वारा पंडरिया विधानसभा के निर्माण कार्य के लिए 57 लाख 51 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। निर्माण कार्य के लिए संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पंडरिया, सहसपुर लोहारा को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है।
कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि निर्माण कार्यो में पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नवापारा में नंद के घर से मुख्य मार्ग तक (200 मीटर) सीसी रोड़ निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रूपए, ग्राम पंचायत पेण्ड्रीकला में सीसी रोड़ निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 99 हजार 400 रूपए, ग्राम प्राणकांपा में सीसी रोड़ निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रूपए, ग्राम मोहगांव में सीताराम निषाद के घर से मंगलदास के घर तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य के लिए 5 लाख 20 हजार रूपए, ग्राम नवागांव खुर्द में कलाम खान के घर से गोठान तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य के लिए 3 लाख 49 हजार रूपए, ग्राम सुरजपुरा में मील चौक से स्तंभ तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य के लिए 2 लाख 60 हजार रूपए, ग्राम पैलपारा में त्रिमूर्ति चौक से बल्लू सिन्हा के घर तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य के लिए 2 लाख 60 हजार रूपए, ग्राम भगवताटोला में रामखेलावन के घर से नारद भारत पटेल के घर तक में सीसी रोड़ निर्माण कार्य के लिए 5 लाख 20 हजार रूपए, ग्राम गैरझूमर में बूढ़ामहादेव मंदिर से अंकलहा गोड़ के घर तक में सीसी रोड़ निर्माण कार्य के लिए 2 लाख 59 हजार रूपए, ग्राम पेन्ड्री में नेतराम साहू के घर से गोठान तक में सीसी रोड़ निर्माण कार्य के लिए 2 लाख 60 हजार रूपए, ग्राम बाजार चारभाठा में हरि कौशिक के घर से स्कूल तक में सीसी रोड़ निर्माण कार्य के लिए 2 लाख 60 हजार रूपए, ग्राम बनिया में हनुमान मंदिर से शीतला मंदिर तक में सीसी रोड़ निर्माण कार्य के लिए 2 लाख 60 हजार रूपए, ग्राम ग. खम्हरिया में मेन रोड से ज्वाला माता के मंदिर तक में सीसी रोड़ निर्माण कार्य के लिए 2 लाख 60 हजार रूपए, ग्राम बिसाटोला में झूमर साहू के घर से बलदाउ ठाकुर के घर तक में सीसी रोड़ निर्माण कार्य के लिए 3 लाख 50 हजार रूपए, ग्राम जंगलपुर में मुख्यमार्ग शीतला मंदिर के पास यात्री प्रतिक्षालय निर्माण कार्य के लिए 2 लाख रूपए और ग्राम कारेसरा में कबीर कुटी सामुदायिक भवन में आहता निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 99 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *