छत्तीसगढ़

जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न

सुकमा , नवम्बर 2021/ जिला पंचायत के सभाकक्ष में आज जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हरीश कवासी की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक आहुत की गई। बैठक में 15वें वित्त अंतर्गत जिला पंचायत विकास योजना वर्ष 2022-2023 हेतु कार्ययोजना तैयार किए जाने हेतु चर्चा के साथ ही पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की गई। विभाग प्रमुखों द्वारा समस्त विभागीय योजना के क्रियान्वयन एवं प्राप्त उपलब्धियों से जिपं अध्यक्ष सहित समस्त जिला पंचायत सदस्यगणों को अवगत कराया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में कोविड टीकाकरण के साथ ही मलेरिया जाँच अभियान के संबंध में जानकारी दी गई। ग्रामीण क्षेत्रों के जनमानस को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने में गणमान्य सदस्यों के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भूमिका को जिपं अध्यक्ष ने अहम बताया। इसके साथ ही जिला पंचायत सीईओ श्री देव नारायण कश्यप ने कहा कि ग्राम-वार टीकाकृत एवं टीका लगाए जाने हेतु शेष व्यक्तियों की जानकारी अद्यतन कर कार्य करें। ग्रामीणों को प्रोत्साहित करने हेतु अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधियो की सहयोग से एक अभियान चलाएं। खाद्य विभाग द्वारा बताया गया कि इस वर्ष 01 दिसम्बर से धान खरीदी के निर्देश प्राप्त हुए हैं, जिसके लिए संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इस वर्ष लगभग 14 हजार 300 कृषकों ने पंजीयन किया है, वहीं धान के रकबे में 8 प्रतिशत की वृद्धि भी दर्ज हुई है। इसी प्रकार पशुधन विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग,, शिक्षा विभाग आदि विभाग के अधिकारियों द्वारा सामान्य सभा को विभागीय योजनाओं एवं कार्य प्रगति से अवगत कराया गया।
जिपं अध्यक्ष श्री हरीश कवासी ने अधिकारियों को समस्त कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ उन्होंने स्कूल व आश्रम छात्रावासों में मरम्मत कार्य करने के साथ ही समस्त विद्याथिर्यों का स्वास्थ्य परीक्षण, मलेरिया जाँच करवाने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हरीश कवासी, उपाध्यक्ष श्री बोड्डू राजा, जिला पंचायत के गणमान्य सदस्य सहित अधिकारी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *