छत्तीसगढ़

नगर पंचायत भानुप्रतापपुर में भी उप चुनाव

उत्तर बस्तर कांकेर , नवम्बर 2021-छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के वार्ड क्रमांक-09 में पार्षद पद के चुनाव के लिए समय-अनुसूची कार्यक्रम जारी किया गया है। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही नगर  पंचायत के ऐसे क्षेत्रों में जहां निर्वाचन संपन्न होना है, निर्वाचन की घोषणा तारीख से निर्वाचन कार्यवाही सम्पन्न होने तक आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्दन कुमार ने आदर्श आचरण संहिता का पालन करने के लिए निर्देशित किया है। निर्वाचन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए एसडीएम श्री जितेन्द्र यादव को रिटर्निंग ऑफिसर तथा तहसीलदार भानुप्रतापपुर सुरेन्द्र कुमार उर्वशा को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार नगर पंचायत भानुप्रतापपुर में भी पार्षद पद के निर्वाचन के लिए 27 नवम्बर शनिवार को पूर्वान्ह 10.30 बजे से जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन किया जाएगा, इसके साथ ही (स्थानों) सीटों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन किया जाएगा। इसी दिन रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा पूर्वान्ह 10.30 बजे से मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन पत्र पूर्वान्ह 10.30 से अपरान्ह 03 बजे तक प्राप्त किये जाएंगे। इसी प्रकार नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 03 दिसम्बर दिन शुक्रवार को अपरान्ह 03 बजे तक निर्धारित किया गया है। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) 04 दिसम्बर शनिवार को पूर्वान्ह 10 बजे से किया जावेगा। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 06 दिसम्बर दिन सोमवार को अपरान्ह 03 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है तथा 06 दिसम्बर को ही अभ्यर्थिता वापसी के बाद निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जायेगी और निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन किया जायेगा। 20 दिसम्बर सोमवार को प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक मतदान संपन्न कराया जाएगा तथा 23 दिसम्बर गुरूवार को प्रातः 09 बजे से मतगणना एवं निर्वाचन परिणामों की घोषणा किया जावेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *