बीजापुर , नवम्बर 2021- नगरीय निकाय आम चुनाव 2021 के लिए छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा निर्वाचन की घोषणा किये जाने के साथ ही नगर पंचायत भैरमगढ़ एवं भोपालपटनम में आदर्श आचार सहिता प्रभावी हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने इस अवधि में नगरीय क्षेत्र के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत भैरमगढ़ एवं भोपालपटनम के राजनैतिक दलों के द्वारा होर्डिंग, बैनर, पोस्टर लगाने हेतु नियमानुसार स्वीकृति प्रदान कर शुल्क प्राप्त करने हेतु आदेशित किया है।
उक्त कार्यवाही की जानकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के प्रभारी अधिकारी श्री मनोज नारंग जिला कोषालय अधिकारी बीजापुर को देने एंव जिला निवाचन कार्यालय में अवगत कराने को कहा गया है।