बिलासपुर , नवम्बर 2021। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन समाज कल्याण विभाग बिलासपुर द्वारा जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर किया जाएगा। जिसके लिए जिला पुनर्वास केंद्र बिलासपुर के सभाकक्ष में विकासखण्ड एवं जिला स्तरीय दिव्यांगजन के संस्थाओं के प्रमुख एवं प्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुआ।
बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार 3 दिसम्बर 2021 को श्रीराम मंदिर तिलक नगर बिलासपुर मंे जिला स्तरीय दिव्यांगजन दिवस का कार्यक्रम एवं दिव्यांगजन मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही विकासखण्ड कोटा में 6 दिसम्बर, तखतपुर में 8 दिसम्बर, बिल्हा में 9 दिसम्बर तथा जनपद पंचायत मस्तूरी में 10 दिसम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर दिव्यांगजनों की जागरूकता रैली के साथ लगभग 50 लाख का सहायक उपकरण एवं दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजनांतर्गत पूर्व से चयनित हितग्राहियों को शासन के योजनाओं से लाभांवित किया जाएगा।
3 दिसम्बर अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर दिव्यांगों के अनुरूप विभिन्न खेलकूदों को आयोजन 2 दिसम्बर को शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय, बिलासपुर नेत्रहिन कन्या विद्यालय बिलासपुर तथा जस्टिस तन्खा मेमोरियल बिलासपुर अलग अलग दिव्यांगता के अनुसार खेलकूद का आयोजन कर चयनित प्रतिभागियों को 3 दिसम्बर 2021 को श्रीराम मंदिर तिलक नगर बिलासपुर में पुरस्कृत किया जाएगा।
बैठक में जिला पुनर्वास केन्द्र बिलासपुर, बे्रल प्रेस बिलासपुर, शा. दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय बिलासपुर, आश्रयदत्त कर्मशाला बिलासपुर, जस्टिस तन्खा मेमोरियल, आनंद निकेतन, श्री स्पेशल केयर, डेफ एसोसिएशन, घारौंदा, जनपद पंचायत कोटा, तखतपुर, मस्तूरी, बिल्हा के अधिकारी एवं प्रतिनिधि के रूप में प्रमुख रूप से श्रीमती बविता कमलेश, सरस्वती रामेश्री, सत्यभामा अवस्थी, कविता पुजारा, ज्योति तिवारी, जी.आर.चंद्रा, विजय केसकर, संजय खुराना, एल.डी.भांगे, राजेन्द्र अवस्थी, जनपद पंचायत से संजय यादव, दिलीप उपाध्याय, प्रकाश एक्का, तेजपाल सिंह, जिला पुनर्वास केन्द्र से श्रीमती पुष्पा साहू, सी.एक्का, रेखा तिवारी, गायत्री शुक्ला आदि विभागीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।