छत्तीसगढ़

मास्टर ट्रेनर द्वारा विद्यार्थियों को नशामुक्ति के प्रचार-प्रसार के लिए किया जाएगा प्रशिक्षित

रायपुर, नवम्बर 2021/प्रदेश में शराब व्यसन मुक्ति अभियान की भारत माता वाहिनी योजना के तहत गठित राज्य स्तरीय समिति ने निर्णय लिया है कि महाविद्यालयों के एनसीसी और एनएसएस विंग के विद्यार्थी नशामुक्ति के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। इसके लिए जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा विद्यार्थियों को नशामुक्ति प्रचार-प्रसार के संबंध में प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके साथ ही भारत माता वाहिनी के नशामुक्ति अभियान के प्रचार-प्रसार कार्यक्रमों में विद्यार्थियों की सहभागिता ली जाएगी। इस संबंध में समाज कल्याण संचालनालय से सभी विभागीय जिला कार्यालयों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
समाज कल्याण विभाग द्वारा शराब व्यसन मुक्ति अभियान के तहत तीन वर्ष के लिए भारत माता वाहिनी का गठन किए जाने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिए गए हैं। विभागीय संचालक श्री पी. दयानंद ने प्रत्येक जिले में संचालित नशामुक्ति केन्द्र, चिकित्सक और काउंसलर के साथ नशामुक्त ग्राम पंचायतों की जानकारी भी अद्यतन रखने के निर्देश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *