अम्बिकापुर , नवम्बर 2021/ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत जिले के सभी विकासखण्डों में नरवा विकास एवं उसके ट्रीटमेंट संबंधी विस्तृत जानकारी हेतु कार्यस्थल पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन 17 नवम्बर से 26 नवम्बर तक किया गया। प्रशिक्षण में तकनीकी सहायको, रोजगार सहायकों, बीएफटी एवं मेट को नरवा ट्रीटमेंट की बारीकियों की जानकारी दी गई।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशन में तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में सभी तकनीकी सहायकों, रोजगार सहायकों, बीएफटी एवं मेट को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें बताया गया कि नरवा के उपचार में किस तरह के कौन से कार्य लेना चाहिए उसे किस प्रकार से बनाना चाहिए ताकि जल का बहाव पूरे साल हो एवं जल संरक्षण को बढ़ावा मिले। नरवा प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिला मेटों की भागीदारी बहुत अच्छी रही जिनकी संख्या 410 थी। सभी ने जल संरक्षण के कार्यों में बहुत अच्छी से प्रशिक्षण प्राप्त कर सभी बिन्दुओं को बारीकी से सिखा।
सभी जनपदों में कार्यस्थल पर जाकर ट्रेनिंग देने हेतु श्री विवेक सिन्हा (नरवा नोडल) तथा चौपाल टीम के जल संर्वधन संबंधित कार्यों में प्रशिक्षित इंजीनियर श्री भुवन पैकरा एवं श्री अविनाश बड़ा का महत्वपूर्ण सहयोग एवं योगदान रहा। जिले में 350 नरवा में कुल 6555 कार्य स्वीकृत किए गए जिसमें वर्तमान में 2810 कार्य प्रगतिरत जिसमें प्रमुख रूप से बोल्डर चेक, ब्रशवुड, रिचार्जपिट, डबरी, गलीप्लग, कन्टूर ट्रेंच, गेबियन आदि के कार्य चल रहे है।