उत्तर बस्तर कांकेर , नवम्बर 2021-प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 07 दिसम्बर को ‘‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस’’ के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें कार ध्वज और टोकन ध्वज वितरित कर धनराशि एकत्रित किया जाता है। प्राप्त राशि को शहीद सैनिकों के परिवार तथा युद्ध में अपाहिज हुए सैनिकों के पुनर्वास एवं कल्याण हेतु किया जाता है।
जिले के नागरिक सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर यु़द्ध में शहीद सैनिकों की विधवाओं, विकलांग रक्षा कर्मियों और पूर्व कर्मियों के पुनर्वास के इस नेक कार्य में लिए स्वैच्छिक अंशदान कर सकते हैं। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल उदय कुमार टी (से.नि.) ने जिले के नागरिकों से आग्रह किया है कि युद्ध में शहीद सैनिकों की विधवाओं, विकलांग रक्षा कर्मियों और पूर्व कर्मियों के पुनर्वास के पुनीत कार्य के लिए स्वैच्छिक योगदान करें और सशस्त्र सेना झंडा दिवस को सफल बनावें।