बीजापुर, नवंबर 2021- जिले में प्राथमिकता क्षेत्र कृषि एवं कृषि के आनुशांगिक धन्धों मत्स्यपालन, डेयरी, कुक्कुटपालन आदि के लिए किसानों एवं ग्रामीणों को ऋृण-अनुदान सुलभ कराने के व्यापक पहल किया जाये। इस दिशा में विभागीय अधिकारियों सहित बैंकर्स आपसी समन्वय कर कार्ययोजना तैयार करें और किसानों एवं ग्रामीणों को लाभान्वित करें। वहीं जिले के युवाओं को छोटे-छोटे व्यवसाय के लिए सहायता मुहैया करायी जाये। इस हेतु ब्लॉक स्तर पर बैंकिग साक्षरता एवं ऋृण शिविरों का आयोजन किया जाये। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने कलेक्टेारेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक के दौरान कृषि, उद्यानिकी, उद्योग, ग्रामोद्योग, अंत्यावसायी सहाकारी विकास समिति आदि विभागीय अधिकारियों सहित बैंकर्स को दिए।
कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने बैठक के दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्व-सहायता समूहों को उत्पादक गतिविधियों के लिए सहायता सुलभ कराये जाने पर बल देते हुए कहा कि स्व-सहायता समूहों के गठन सहित बचत तथा आपसी लेनदेन के आधार पर नियत अवधि के पश्चात उन्हें बैंक लिंकेज कर रिवाल्विंग फंड प्रदान किया जाये। वहीं विभिन्न उत्पादक गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित कर उन्हे सहायता सुलभ कराया जाये। उन्होंने कृषि एवं कृषि के आनुशांगिक धन्धों के लिए साख उपलब्ध कराये जाने हेतु सर्वोच्च प्राथमिकता देने कहा और किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदाय के लिए व्यापक पहल किये जाने के निर्देश दिए। वहीं युवाओं को स्वरोजगार स्थापना के लिए हरसंभव सहायता देने कहा। इस हेतु ब्लाक स्तर पर बैंकिंग साक्षरता एवं ऋण शिविर आयोजित किया जाये। जिसमें सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों सहित क्षेत्र के बैंकर्स के द्वारा युवाओं को स्वरोजगार स्थापना हेतु मार्गदर्शन देने सहित ऋृण अनुदान उपलब्ध कराये जाने प्रकरण तैयार किया जाये। कलेक्टर श्री कटारा ने जिले में बैकिंग सेवाओं को प्राथमिकता के साथ बेहतर ढंग से सुलभ कराये जाने पर बल देते हुए बैंकों सहित ग्राहक सेवा केन्द्रों के जरिये आम लोगों को सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं सम्बन्धित बैंकों के क्षेत्र में बैंक मित्र एवं बैंक सखी के माध्यम से बैंकिंग सेवाएं सुलभ कराये जाने के निर्देश दिए। बैठक में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति की स्वरोजगार योजनाओं, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की स्वरोजगार योजनाओं आदि के क्रियान्वयन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गयी। बैठक में सीईओ जिला पंयायत श्री रवि साहू सहित विभागीय अधिकारी और बैंकर्स मौजूद थे।