छत्तीसगढ़

राज्य वन सेवा परीक्षा 2020: पांच दिसंबर को दो पालियों में होगी परीक्षा


कोरबा 28 नवंबर 2021/छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आगामी पांच दिसंबर को राज्य वन सेवा संयुक्त परीक्षा ली जाएगी। सुबह 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक और दोपहर दो बजे साढ़े चार बजे तक दो पालियों में यह परीक्षा ली जाएगी। इस परीक्षा में कोरबा जिले के छह परीक्षा केन्द्रों पर दो हजार 271 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए आईटी कॉलेज कोरबा, पीजी कॉलेज कोरबा, न्यू एरा प्रोगेसिव स्कूल रामपुर कोरबा, मिनीमात गर्ल्स कॉलेज घण्टाघर चौक कोरबा, सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल सीएसईबी कोरबा और शासकीय साडा गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल टीपी नगर कोरबा को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जिला प्रशासन ने इस परीक्षा के आयोजन के लिए तैयारियां पूरी कर लीं हैं। जिला प्रशासन द्वारा इस परीक्षा के लिए शासकीय ईव्हीपीजी महाविद्यालय रजगामार रोड कोरबा को मार्गदर्शन केन्द्र बनाया गया है। इस केन्द्र के लिए दूरभाष नंबर 07759-221458 भी जारी किया गया है। परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए परीक्षार्थी इस दूरभाष नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए परीक्षा स्थलों के आकस्मिक निरीक्षण करने दो उड़नदस्ता दलों का गठन किया गया है। प्रत्येक उड़नदस्ता दल में तीन-तीन अधिकारी शामिल किए गए हैं। दल क्रमांक 01 में जिला जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री ए.के. तिर्की, प्रधान आरक्षक श्री एडमन एक्का और आरक्षक श्री शेख शाहबान शामिल हैं। इसी प्रकार दल क्रमांक 02 में जिला आयुर्वेद अधिकारी श्री टी. आर. राठिया, प्रधान आरक्षक श्री आनंद तिर्की और आरक्षक श्री अभिजीत पाण्डेय को शामिल किया गया है। उड़नदस्ता दल कोरबा शहर में बनाये गये छह परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर परीक्षा संचालन का जायजा लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *