छत्तीसगढ़

संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े के प्रयास से मिली दो नवीन धान खरीदी केंद्र खोलने की अनुमति

सूरजपुर/ नवम्बर 2021

छत्तीसगढ़ शासन खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा 26 नवंबर 2021 को आदेश पारित कर सूरजपुर जिले के भटगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत धान खरीदी वर्ष 2021-22 हेतु दो नवीन धान खरीदी केंद्र टमकी एवं खोपा में खोलने की अनुमति प्रदान की गई है।
  गौरतलब है कि विगत दिनों भटगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत क्षेत्र के स्थानीय विधायक एवं छ.ग.शासन में संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े द्वारा क्षेत्र मे किए गए जनसंपर्क के दौरान स्थानीय किसानों द्वारा धान विक्रय की समस्या से अवगत कराते हुए ग्राम पंचायत खोपा एवं टमकी में नवीन धान खरीदी केंद्र खोलने का मांग किया गया था, जिस पर क्षेत्र के संवेदनशील विधायक द्वारा गंभीरता पूर्वक कार्यवाही करते हुए उक्त मांग से विभागीय मंत्री को अवगत कराते हुए तत्काल दो नवीन धान खरीदी केंद्र खोलने का मांग किया गया। जिस पर शासन द्वारा सकारात्मक सहमति प्रदान करते हुए दो नवीन धान खरीदी केंद्र खोलने की अनुमति प्रदान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *