रायगढ़,, नवंबर 2021/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नाबार्ड के (एफपीओ/फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन) किसान उत्पादक संगठन योजना के जिला प्रबंधन समिति की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने एफपीओ निर्माण एवं कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। नाबार्ड के अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में 05 नए एफपीओ का निर्माण किया जा रहा है। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा एफपीओ स्पोर्ट के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। इस योजना के अंतर्गत नये लोगों को जोडऩे के साथ ही अन्य समूह जिसे अनुभव है ऐसे लोगों को भी जोड़ा जाए। इसके साथ ही कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कृषि, उद्यानिकी, फिशरीज तथा पशुपालन आदि विभागों को भी एफपीओ क्लस्टर निर्माण की दिशा में कार्य करें। जिससे अधिक से अधिक किसानों एवं उत्पादकों को लाभ मिलें।
बैठक में नाबार्ड के जिला प्रतिनिधि ने इस योजना के बारे में बताया कि योजना का मुख्य उद्धेश्य किसान, उत्पादक संगठनों को आय मूलक गतिविधियां उपलब्ध कराना। जिसके तहत संगठित एवं कम खर्चो के माध्यम से अधिक उत्पादन की प्राप्ति करना होगा। जिसके लिए सरकार द्वारा प्रमोशनल ग्रांट एसिस्टेट, मैंचिग इक्विटी ग्रांट तथा क्रेडिट गारंटी जैसे विभिन्न मदों से एफपीओ को 3 से 5 साल तक आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। जिसके माध्यम से उत्पादन में बढ़ोतरी, उसमें वैल्यू एडिशन, टेक्नोलॉजी का बेहतर उपयोग, पूंजी की सुलभता और उत्पादों के लिए मार्केटिंग सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। इसका लाभ यह होगा कि उत्पादक संगठन ये सारे काम उसकी बारीकी सीखने के साथ ही उसे सरकारी सहायता के बिना भी आगे जारी रखने के लिए सक्षम बन सकेंगे। एक एसपीओ क्लस्टर में कम से कम 300 को जोड़ा जाना है। जो एक क्षेत्र विशेष में समान उत्पाद वाले कृषकों का समूह होगा।
रायगढ़ जिले में योजना के तहत प्रत्येक विकासखंड में एफपीओ बनाए जाएंगे। जिसके लिए विभागीय अधिकारियों को व्यापक स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक कलस्टर में अलग-अलग गतिविधियां संचालित हो यह सुनिश्चित किया जाए। बैठक में कृषि तथा संबंधित विभागों से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।
