छत्तीसगढ़

शासकीय कमला देवी महिला महाविद्यालय में अंग्रेजी साहित्य में वेल्यू ऐडेड कोर्स कैम्पस टू कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन स्किल एण्ड पर्सनालिटी डबलमेन्ट का ऑनलाइन आयोजन

राजनांदगांव, नवम्बर 2021। शासकीय कमला देवी राठी महिला महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग, भारतीय समाज में अंग्रेजी भाषा एवं साहित्य के उत्थान के लिए बने मंच तथा आईक्यूएसी द्वारा 8 से 27 नवम्बर 2021 तक ऑनलाईन वेल्यू ऐडेड कोर्स कैम्पस टू कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन स्किल एण्ड पर्सनालिटी डबलमेन्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति हेमचंद यादव विश्वाविद्यालय दुर्ग डॉ. अरूणा पल्टा उपस्थित थे। कुलपति हेमचंद यादव विश्वाविद्यालय दुर्ग डॉ. अरूणा पल्टा ने कार्यक्रम की उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कोर्स की कार्ययोजना की प्रशंसा की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ओएसडी संचालनालय उच्च शिक्षा विभाग एवं फांउडर और जनरल सचिव (आईएसपीईएलएल) इंडिया प्रो जीए घनश्याम ने कहा कि सॉफ्ट स्किल जितने ही सॉफ्ट लगते है, सीखने में उतने ही कठिन है और इसके लिए विशेष लगन एवं मेहनत की आवश्यकता होती है।
इस वेल्यू ऐडेड कोर्स का उद्घाटन 8 नवम्बर 2021 को आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग दुर्ग प्रो. सुशील चंद्र तिवारी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के इस दौर में इस तरह के वेल्यू ऐडेड कोर्स बहुत आवश्यकता है। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. हरप्रीत कौर गरचा ने कहा कि स्नातक स्तर पर उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राओं की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन उस अनुपात से नौकरी नहीं बढ़ रहा है, इसलिये आज के इस प्रतियोगिता के दौर में सिर्फ डिग्री पर्याप्त नहीं है। कुछ विशेष गुणों जैसे संवाद कौशल, व्यक्तित्व विकास, सॉफ्ट स्किल एवं अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना अंत्यन्त आवश्यक है। कार्यक्रय में विषय विशेषज्ञ के रूप में मनोविज्ञान विभाग पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के प्रोफेसर बी. हसन, अंग्रेजी विभाग इस्टीट्यूट ऑफ टेम्नोलॉजी दुर्ग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. चन्द्रशेखर शर्मा, सहायक प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय बोरी दुर्ग डॉ. तापस मुखर्जी, विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग शासकीय कमला देवी राठी महिला महाविद्यालय राजनांदगांव डॉ. उषा मोहबे (सेवानिवृत्त), सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी शासकीय खुबचंद बघेल पीजी महाविद्यालय भिलाई – 3 डॉ. शीला विजय अन्य विषय विशेषज्ञों ने अंग्रेजी भाषा के महत्व, व्याकरण की जानकारी उच्चारण एवं संवाद तथा व्यक्तित्व विकास के विभिन्न पहलू की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के प्रत्येक सत्र को विभिन्न कक्षाओं की छात्राओं ने संचालन किया। साथ ही उत्तीर्ण प्रतिभागी छात्राएं एवं सभी विषय विशेषज्ञों तथा संचालकों को आयोजन समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *