बिलासपुर / नवम्बर 2021। नवीन पिछड़ा वर्ग बालक परिसर बिलासपुर में एथलेटिक्स, हाॅकी, कबड्डी एवं स्वीमिंग विधाओं में प्रशिक्षण दिया जाएगा। राज्य के किसी भी माध्यमिक शाला में अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग के ऐेसे छात्र जिनकी आयु 31 दिसम्बर 2021 को 17 वर्ष से कम हो इस क्रीड़ा परिसर में प्रवेश ले सकते है।
इस क्रीड़ा परिसर में प्रवेश हेतु 06 छात्रों का चयन किया जाएगा। छात्रों का चयन 10 बैटरी टेस्ट लेकर उसके मूल्यांकन द्वारा किया जाएगा। ये टेस्ट 50 मी. दौड़, उछाल परीक्षण, शटल रेस (4×10 मी.), स्टैण्डिग ब्रांड जमा, गतिशील स्फूर्ति परीक्षण, अपर बाॅडी बेंडिंग, पुश अप, लेग रेसिंग, सिट अप, 400 मीटर दौड में होंगे।
प्रवेश परीक्षा 2 दिसम्बर को स्व. बी.आर.यादव, राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई बिलासपुर में प्रातः 10 बजे से आयोजित की जाएगी। 3 दिसम्बर 2021 को चयन सूची जारी कर चयनित छात्रों का चिकित्सीय परीक्षण किया जाएगा। तत्पश्चात् छात्रावास में प्रवेश की कार्यवाही की जाएगी।
क्रीड़ा परिसर में उन्ही छात्रों का चयन किया जाएगा जो राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व कर चुके हों। भूमि एवं भवन उपलब्ध होते तक प्रारंभिक रूप से इनके आवास की व्यवस्था साइंस कालेज सीपत रोड के सामने स्थित नवीन पिछड़ा वर्ग बालक क्रीड़ा परिसर बिलासपुर में की जाएगी। अभ्यास हेतु स्व.बी.आर.यादव, राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई बिलासपुर के मैदान एवं स्वीमिंग पुल का उपयोग किया जाएगा। छात्रों को अध्ययन हेतु पूर्व माध्यमिक शाला चिंगराजपारा एवं पूर्व माध्यमिक शाला लिंगियाडीह बिलासपुर में प्रवेश कराया जाएगा।
छात्रों को आवासीय व्यवस्था गद्दे, तकिये, कंबल, चादर, मच्छरदानी एवं पलंग उपलब्ध कराई जाएगी तथा खेल किट टे्रक शूट, जूता, मोजा, निकर एवं टी शर्ट एवं शालेय गणवेश प्रति वर्ष शासन द्वारा प्रदान किया जाएगा। निःशुल्क भोजन एवं पौष्टिक आहार की व्यवस्था छात्रावास में की जाएगी।