छत्तीसगढ़

जिला स्तरीय महिला खेलकूद एवं युवा महोत्सव 2021 में खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन खिलाड़ियों ने कबड्डी, व्हॉलीबाल आदि खेलों में किया जोर आजमाईश

सुकमा / नवम्बर 2021/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार  कलेक्टर श्री विनित नंदनवार के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन सुकमा द्वारा जिला स्तरीय महिला खेलकूद एवं युवा महोत्सव 2021 का आयोजन मिनी स्टेडियम सुकमा में किया गया। जिसमें तीनों विकासखण्ड के 390 खिलाड़ियों ने खेलकूद, अकादमिक एवं सांस्कृतिक विधाओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन के अंतर्गत महिला खेलकुद प्रतियोगिता में बालिका व महिला वर्ग से 25 वर्ष आयु तक के प्रतिभागियों ने कबड्डी, खो-खो, व्हॉलीबाल, एथलेटिक्स, रस्सा कस्सी में भाग लिया। जबकि युवा महोत्सव 2021 के अंतर्गत 15 से 40 वर्ष व 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के ग्रामीण युवाओं ने एकांकी नाटक, लोक नृत्य, लोकगीत, बांसुरी, तबला, हारमोनियम, भरतनाट्यम, ओडिसी, कुचिपुडी, गेड़ी दौड, फुगड़ी, चित्रकला, वाद विवाद, निबंध क्विज, खो-खो, कबड्डी, बस्तरिहा लोक नृत्य, पारंपरिक व्यंजन (छत्तीसगढ़ी) पारंपरिक वेशभुषा जैसे विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। महिला खेलकूद प्रतियोगिता एवं युवा महोत्सव 2021 की राज्य स्तरीय आयोजन रायपुर में 12 से 14 जनवरी 2021 को किया जाएगा।
नगरपालिका अध्यक्ष जगन्नाथ साहू ने किया शुभारंभ
जिला स्तरीय महिला खेलकूद एवं युवा महोत्सव 2021 का शुभारम्भ सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष श्री जगन्नाथ साहू ने किया। इस अवसर पर उन्होंने युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सुकमा जिले के होनहार युवा साथी हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं। विगत तीन वर्षों में जिले में शिक्षा के साथ ही खेलकूद के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित किया गया। जिसका परिणाम है कि कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ ही जिले के खिलाड़ी राज्य स्तरीय खेलों में झण्डे गाड़े हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को खेल गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम राज्य स्तर के साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर भी गौरान्वित करने की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्रीकान्त कोराम, जिला खेल अधिकारी श्री विरूपाक्ष पुराणिक सहित विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त खण्ड खेल प्रभारी और प्रतिभागी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *