छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री कटारा ने किया धान उपार्जन केन्द्र भैरमगढ़ का निरीक्षण

बीजापुर / नवंबर 2021- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने भैरमगढ़ के धान उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया धान खरीदी सुचारू रूप से करने, व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 1 दिसम्बर से सर्मथन मूल्य पर धान खरीदी की जायेगी। कलेक्टर श्री कटारा ने सभी केन्द्रों पर आवश्यक सुविधाएंँ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। वहीं किसानों को उपार्जन केन्द्रों में किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी सुनिश्चित करने को कहा है। भैरमगढ़ के उपार्जन केन्द्र के निरीक्षण के दौरान एसडीएम भैरमगढ़ श्री एआर राणा एवं नायब तहसीलदार श्री जुगल किशोर पटेल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *