बीजापुर , नवंबर 2021- जिले में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका व मलेरिया के प्रसार की रोकथाम हेतु सोमवार को कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने जिला पंचायत सभागार में स्वास्थ अमले की अहम बैठक लेते हुए महत्तवपूर्ण निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए शत् प्रतिशत् कोविड टीकाकरण कराया जाना है। इसके लिए जिले में वैक्सीनेशन हेतु महा अभियान चलाया जावेगा। जो ग्रामीण छूट गए हैं उन्हें चिंहाकित कर जागरूक करते हुए वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित किया जाना आवश्यक है। इस कार्य हेतु जिले के जनप्रतिनिधियों सहयोग लिया जावेगा व वैक्सीनेशन हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी अपने ग्राम पंचायत में जाकर ग्रामीणों को जागरूक करेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में चांवल उत्सव के दिन उचित मूल्य की दुकानों में वैक्सीनेशन कराया जाए।
मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान अंतर्गत जिले में मलेरिया की रोकथाम हेतु नलकूप व बोरिंग के आस.पास पानी एकत्रित ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाना होगा। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक नलकूप व बोरिंग में स्वच्छ भारत मिशन या 15 वां वित्त की राशि से सोखता गडडा का निर्माण कराने के निर्देश दिए गए है। जिले में मलेरिया मरीजों की पहचान हेतु प्रत्येक व्यक्तियों का खून का सेंपल लेकर प्ररीक्षण कराया जाना होगा।
इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रवि साहू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के सिंग, कोविड नोडल अधिकारी डॉ विकास गवेल, डी पी एम एनएचएम राजीव रंजन मिश्रा, जिला समन्वयक मितानिन कार्यक्रम सुखदेव कुड़ियम के अलावा सीईओ जनपद पंचायत, बीएमओ, बीपीएम, बीईटीवी, बीसी मितानिन कार्यक्रम, मास्टर ट्रेनर मितानिन कार्यक्रम उपस्थित रहे।