छत्तीसगढ़

निर्वाचन हेतु व्यय प्रेक्षक और लाइजनिंग ऑफिसर नियुक्त

दुर्ग, नवंबर 2021/निर्वाचन 2021 के संचालन के लिए व्यय प्रेक्षक नियुक्त किए जाने के उपरांत जिले में नियुक्त हुए व्यय प्रेक्षक को आवश्यक जानकारी व सुविधाएं प्रदान करने हेतु लाइजनिंग ऑफिसर की नियुक्ति कर संबंधित व प्रेक्षक के निर्देश में कार्य करने हेतु नियुक्ति किया गया है । नगर पालिक निगम भिलाई हेतु व्यय प्रेक्षक श्री पूषण कुमार साहू संयुक्त संचालक दूरभाष क्रमांक 77240-95419, लाइजनिंग ऑफिसर श्री दीपक कामनवार सहायक लेखा अधिकारी दूरभाष क्रमांक 87706-79350, नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा हेतु व्यय प्रेक्षक श्री महेश कुमार साकल्ले संयुक्त संचालक दूरभाष क्रमांक 94060-04280, लाइजनिंग ऑफिसर श्री अशोक कुमार राठौर सहायक संचालक दूरभाष क्रमांक 94225-47635, नगर पालिक निगम रिसाली हेतु व्यय प्रेक्षक श्री नित्यानंद सिन्हा वरिष्ठ लेखाधिकारी दूरभाष क्रमांक 83193-25602, लाइजनिंग ऑफिसर श्री एस के सोनी सहायक संचालक दूरभाष क्रमांक 98274- 69607, नगर पालिका परिषद जामुल और नगर पंचायत उतई हेतु व्यय प्रेक्षक श्री लारेंस तिर्की उपसंचालक दूरभाष क्रमांक 80850-52948, लाइजनिंग ऑफिसर श्री के एक गोआर्य सहायक लेखा अधिकारी दूरभाष क्रमांक 79871-99124 को नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *