छत्तीसगढ़

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा, बलौदा एवं जिला चिकित्सालय में इलाजरत भर्ती मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की गई कामना

जांजगीर, नवंबर ।  अघोर पीठ जनसेवा अभेद आश्रम पोड़ी दलहा में अघोरेश्वर महाप्रभु के निर्वाण दिवस पर 29 नवंबर को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आश्रम की ओर से जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा ,बलौदा एवं जिला चिकित्सालय जांजगीर में इलाजरत भर्ती मरीजों को कंबल, दूध, ब्रेड एवं फल का वितरण किया गया, साथ ही दीन-हीन गरीबों को कपालिक बाबा के हाथों वस्त्र वितरित किया गया ।
सर्वेश्वरी समूह के संस्थापक अवधूत राम के निर्वाण दिवस पर प्रतिवर्ष अघोर पीठ जनसेवा अभेद आश्रम पोड़ी दलहा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है, बीते वर्ष कोरोना महामारी के चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के परिपालन में कुछ कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया था, वहीं इस बार भी आश्रम परिसर में लगने वाला मेगा हेल्थ कैंप स्थगित रखा गया। अन्य कार्यक्रमों के तहत आश्रम में साफ सफाई, हवन पूजन ,सफल योनि पाठ एवं अखंड संकीर्तन का कार्यक्रम संपन्न किया गया। दोपहर बाद भंडारा एवं कंबल वितरण कर हजारों लोगों को लाभान्वित किया गया। आश्रम ट्रस्ट की ओर से जिले के अकलतरा, बलौदा एवं जिला चिकित्सालय में भर्ती इलाजरत मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य कामना करते हुए उन्हें दूध, ब्रेड, फल एवं कंबल वितरित किया गया जिसमें ट्रस्ट के सदस्यों के अलावा अस्पताल के डॉक्टर एवं स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *