अम्बिकापुर, नवम्बर 2021/ कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम कांबले मंगलवार को देर शाम धान उपार्जन केंद्र रामपुर के औचक निरीक्षण में पहुंचे। उन्होंने उपार्जन केन्द्र में धान खरीदी की तैयारी का मुआयना करने के बाद समिति के कर्मचारियों को व्यवस्थित धान खरीदी के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री झा ने खरीदी केंद्र में बारदाने की स्थिति, टोकन का व्यवस्थापन, ड्रेनेज सिस्टम, कैप कवर, तौल पत्र आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने किसानों को धान बेचने में पूरी सुविधा देने तथा टोकन वितरण में भी किसी प्रकार की असुविधा न हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समिति प्रबंधक से राज्य शासन के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए सभी प्रकार की पंजीयों का संधारण एवं प्रविष्टि करने के निर्देश दिए।उन्होंने धान खरीदी केन्द्र में आए आप-पास किसानों से भी चर्चा की और पैरादान के लिए किसानों को प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि धान खरीदी में 50 प्रतिशत नए बारदाने तथा 50 प्रतिशत पुराने बारदाने का प्रयोग करना है।
बताया गया कि रामपुर धान उपार्जन केंद्र नमनाकला का उपकेंद्र है। रामपुर केंद्र में 7 गांव के कुल 671 किसान पंजीकृत हैं। 1 दिसंबर को धान खरीदी का शुभारंभ करने के लिए 10 किसानों ने टोकन कटवाया है।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री विनय लंगेह तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।