रायपुर, नवंबर 2021/कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने आज यहां कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने धान खरीदी कार्य को प्राथमिकता देते हुए इससे जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियांे को कुशलतापूर्वक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने को कहा। उनहोंने कहा कि धान खरीदी केंद्रों में किसी भी प्रकार की कोई व्यवधान ना हो तथा विक्रय के लिए आने वाले किसानांे की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएं। कलेक्टर ने सभी एस.डी.एम को निर्देशित किया कि धान खरीदी केंद्रों का आवश्यक रूप से विजिट करें।
कलेक्टर ने अधिकारियों से लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री जन चौपाल एवं लोक सेवा गारंटी के आवेदनों का प्रमुखता से निराकरण करने को कहा। उन्होंने नगरीय निकाय निर्वाचन बिरगांव एवं गोबरा-नवापारा में उप निर्वाचन की तैयारी एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने को कहा जिससे निर्वाचन कार्य उत्कृष्ट तरीके से संपन्न किया जा सकें।
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कोविड-19 की टेस्टिंग एवं टीकाकरण की प्रगति बढ़ाने को कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा, श्री एन आर साहू, श्री बीसी साहू एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
