बीजापुर / नवंबर 2021- जिले में कोविड टीकाकरण के लिए योजनाबद्ध ढंग से पहल कर 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का शत्-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाये। इस दिशा में ग्राम पंचायतवॉर सूची तैयार कर पहले एवं दूसरे डोज लगाने की पूरी जानकारी उल्लेखित किया जाये। सम्बन्धित नोडल अधिकारी अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र में एक दिन पहले पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, शिक्षक-शिक्षिकाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानिनों आदि मैदानी अमले के सहयोग से ग्रामीणों को टीका लगाने के लिए समझाईश देवें। वहीं दूसरे दिन टीकाकरण दल के साथ जाकर चिन्हीत लोगों का टीकाकरण कराया जाये। जिले में वनाधिकार पट्टेधारी हितग्राहियों को कार्ययोजना के अनुरूप शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु आपसी समन्वय के साथ प्रयास किया जाये। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने कलेक्टोरेट में आयोजित समय-सीमा की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने बैठक में कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना के मद्देनजर कोविड संक्रमण से बचाव सम्बन्धी दिशा-निर्देशों मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग, सोशल डिस्टेंस का अनुपालन सहित सैनेटाईजर का उपयोग एवं समय-समय पर साबुन से हाथ की धुलाई आदि का परिपालन करें। इस दिशा में आम जनता को जागरूक किया जाये। वहीं कोविड टीकाकरण के लिए आम लोगों को समझाईश देकर प्रोत्साहित किया जाये। सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों तथा उनके परिवारों के लोगों को कोविड के दोनों डोज लगाये जाने की जानकारी ली जाये। इसके साथ ही पंचायत पदाधिकारियों एवं उनके परिवार के लोगों को कोविड टीका का दोनों डोज लगाये जाने प्रोत्साहित किया जाये और इनके सहयोग से अन्य लोगों को कोविड टीका लगाने हेतु समझाईश दी जाये। कलेक्टर श्री कटारा ने कोविड जांच नियमित रूप से करने सहित पॉजीटिव्ह पाये गये व्यक्तियों को निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन कर उपचार किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में सीमावर्ती राज्यों से आने वाले लोगों का कोविड जांच अनिवार्य रूप से किये जाने कहा। इस दिशा में तारलागुड़ा एवं तिमेड़ चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच सहित बाहर से आ रहे लोगों का कोविड जांच अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था एवं तैयारी की समीक्षा की गयी। वहीं राज्य शासन की फ्लेगशिप योजनाओं के कार्यान्वयन, मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान, आश्रम, छात्रावासों का निरीक्षण, किसान क्रेडिट कार्ड प्रदाय, सड़क, पुल-पुलिया निर्माण, एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना तथा बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के स्वीकृत निर्माण कार्यों सहित दिवंगत एवं सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण ईत्यादि की समीक्षा की गयी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री रवि साहू, एसडीएम बीजापुर श्री देवेश ध्रुव सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, जिले में पदस्थ तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत और नगरीय निकायों के सीएमओ मौजूद थे।