रायपुर 1 दिसम्बर/ रायपुर जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों में आज किसानों ने व्यवस्थित ढंग से धान विक्रय में सहभागिता दिखाई और धान खरीदी के लिए उत्साहपूर्वक आए। जिले के सभी 138 धान खरीदी केंद्रों में ऐसे 3,787 कृषको जिन्हें पूर्व में टोकन जारी किया गया था , उनके द्वारा 71721 क्विंटल धान का विक्रय किया गया है। सबसे अधिक धान ग्राम चपरीद समिति में 66 कृषको से 1183 क्विंटल खरीदा गया ।