छत्तीसगढ़

नृत्य व नाटक के माध्यम से प्रशिक्षण संस्थानों के कलाकारों ने दी एचआईवी एड्स जागरूकता अभियान की प्रस्तुति

रायगढ़ दिसम्बर 2021/ महापौर श्रीमती जानकी काटजू के मुख्य आतिथ्य में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में रायगढ़ के कमला नेहरू उद्यान में जिंदल फाउण्डेशन एवं स्वास्थ्य विभाग के नेतृत्व में प्रशिक्षण संस्थान के कलाकारों ने एचआईवी एड्स जनजागरूकता अभियान के तहत नृत्य व नाटक के माध्यम से अपनी कला की प्रस्तुति दी।
कला दल के प्रमुख श्री गजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि एचआईवी एड्स नियंत्रण के लिये जानकारी ही सही बचाव है। श्री गजेन्द्र सिंह के सहयोगी कलाकार श्री नीरज यादव, नेहा चौहान, पूजा चौहान, कपिल यादव, शिवम दुबे, नेत्रानंद खमारी व वाद्य कलाकारों की सहभागिता से एचआईवी एड्स को नुक्कड़ नाटक कर लोगो को इसके लिये जागरूक किया तथा स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों व अधिकारियों द्वारा इसके फैलने व बचने के आसान उपायो के बारें में जानकारी दी गई। जिन लोगों ने जानकारी के अभाव में अपनी जान गवायी उनके लिये दीप प्रज्जवलित कर उन्हें श्रद्वाजंली अर्पित किया गया। इस मौके पर एड्स संदेश के गुब्बारे छोड़े गये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी, जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. टी.के. टोण्डर, डॉ.योगेश पटेल, मीडिया प्रभारी श्रीमती उमा महंत तथा जिंदल फाउण्डेशन के सी.एस.आर विभाग से कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री संजीव चौहान, श्री जैन सिंह ठाकुर, तरूण बघेल, माधव पटेल, इरसाद रज्जा, छत्तर सिंह, जगन्नाथ साहू, चंदा तिवारी, रेणु सिंह, उखराज डनसेना सरोजनी निषाद, श्री रूपधर उज्जवल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *