छत्तीसगढ़

डोंगरगढ़ एवं छुरिया क्षेत्र में बकाया राजस्व वसूली के लिए चलाया गया सघन अभियान, 1164 बकायेदार उपभोक्ताओं से वसुली गई 39 लाख 28 हजार की बकाया राषि, 380 बकायादारों के काटे गये बिजली कनेक्षन

डोंगरगढ़ , 03 दिसम्बर 2021 – डोंगरगढ़ एवं छुरिया क्षेत्र में छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं से बकाया राजस्व वसूली के लिए निरंतर सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में डोंगरगढ़ संभाग के सभी वितरण केन्द्र यथा डोंगरगढ़ षहर एवं ग्रामीण, ढ़ारा, मुसराकला, छुरिया, लालबहादुर नगर एवं सड़क चिरचारी में बकायेदार उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्षनों के विच्छेदन की कार्यवाही करते हुए ऐसे 380 विद्युत कनेक्षन विच्छेदित किये गये। इस अभियान में 1164 बकायादार उपभोक्ताओं से 39 लाख 28 हजार रूपए की राषि का भुगतान भी प्राप्त किया गया। गौरतलब है कि पाॅवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को निर्धारित समयावधि में बिजली बिल भुगतान के लिए स्पाॅट बिलिंग के माध्यम से विद्युत देयक जारी किये जाते हंै। उसके बाद बिजली बिल के देयको के भुगतान में विलंब होने पर कई दफा सूचना देने के बाद भी बिल नही पटाने वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्षन को विच्छेदित करने की कार्यवाही की जा रही है।

           डोंगरगढ़ संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री के. वी. मैथ्यू ने जानकारी देते हुए बताया कि डोंगरगढ़ एवं छुरिया उपसंभाग स्तर पर सहायक अभियंता एवं कनिश्ठ अभियंता स्तर के अधिकारियों की गठित टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुए 380 उपभोक्ताओं पर 13 लाख 13 हजार रूपए बकाया राषि के भुगतान नहीं किये जाने पर उनके विद्युत कनेक्षन काट दिए गये हैं। इस अभियान के दौरान जांच दलों द्वारा 112 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्षनों जांच की गई तथा 168 नग सिंगल फेज एवं 6 नग थ्री फेज खराब/बंद मीटरों को बदलने की कार्यवाही भी की गई। कार्यपालन अभियंता श्री मैथ्यू ने बताया कि षासकीय विभागों के लंबित बकाया राषि भुगतान के लिए विभाग प्रमुखों को नोटिस देकर मौखिक रूप से भी अवगत कराया गया है। 15 दिवस के भीतर लंबित देयकों के भुगतान नहीं होने की स्थिति में षासकीय विभागों के कनेक्षनों को काटने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होने सभी बकायादार उपभोक्ताओं से आग्रह करते हुए कहा है कि विद्युत देयकों का भुगतान नियमित रूप से करें ताकि विच्छेदन की कार्यवाही से होने वाली असुविधा से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *