राजनांदगांव , दिसम्बर 2021। जिला लोक शिक्षा समिति साक्षरता एवं सामान्य सेवा केन्द्र के द्वारा 2 दिसम्बर 2021 को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ महापुरूषों के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। आजादी का अमृत महोत्सव के संबंध में देश के वीर जवानों की गाथा का वर्णन करते हुए कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम में सीएससी द्वारा देशभर में डिजिटल इंडिया के तहत किए जा रहे विभिन्न शासकीय कार्यों के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोक सेवा का संचालन कर नागरिकों को शासन-प्रशासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ दिलाएं।
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय ने सभी के अच्छे कार्यों के संपादन के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता श्रीमती रश्मि सिंह द्वारा जागो वोटर के संबंध में प्रतिभागियों को मतदान एवं वोटरों की अधिकार का विस्तृत विवरण दिया गया। कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री देवाशीष ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवहारी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती लता उर्वशा, जिला परियोजना अधिकारी लोक शिक्षा समिति साक्षरता श्रीमती रश्मि सिंह, जिला श्रमपदाधिकारी श्री प्रधान एवं फाईनेसियल मैनेजर रायपुर श्री नीतिश बघेल, सीनियर मैनेजर सीएससी रायपुर श्री आशीष सारथी, श्रीमती सुरेखा, पेनल लॉयर श्री आशीष स्वर्णकार, श्री रवि कुमार सोनी, जिला प्रबंधक सीएससी श्री अविनाश चंद्राकर एवं जिले के 90 सामान्य सेवा केन्द्र संचालक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष स्वर्णकार एवं श्री रवि सोनी द्वारा किया गया।