छत्तीसगढ़

कोरोना टीकाकरण महाअभियान 8 दिसम्बर को, 1 लाख टीका लगाने का लक्ष्य

बलौदाबाजार, दिसम्बर 2021/जिले में 8 दिसम्बर को आयोजित होने वाले महा टीकाकरण अभियान को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। लोग स्वप्रेरणा से इस अभियान में अपने हिस्से की आहूति डालने को कमर कस रहे हैं। कलेक्टर के आग्रह को स्वीकार करते हुए कसडोल एवं बिलाईगढ़ के सरपंचों, समाज  प्रमुखों और जनप्रतिनिधियों ने गांव गोद लेकर  शत प्रतिशत टीकाकरण का संकल्प लिया। कसडोल के पूर्व विधायक श्री अरुण मिश्रा ने एक कदम और बढ़ाते हुए 50 प्रतिशत टीकाकरण वाले पंचायतों के अभियान के दौरान शत प्रतिशत टीकाकरण करने पर 5-5 हज़ार रुपये पुरस्कार की घोषणा की है। कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने आज कसडोल और बिलाईगढ़ में बैठक लेकर टीकाकरण अभियान में सहयोग के लिए सभी का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों और समाज के सहयोग से ही 8 तारीख का टीकाकरण अभियान सफल हो पायेगा। बैठक में संसदीय सचिव विधायक सुश्री शकुन्तला साहू एवं श्री चन्द्रदेव राय विशेष रूप से उपस्थित थे।
         कलेक्टर एवं अतिथियों के समक्ष मंच से सभी सरपंचों और समाज प्रमुखों ने अभियान में सौ फीसदी सहयोग का वायदा किया और उन्होंने कुछ गांव टीकाकरण के लिए  गोद भी लिए। कलेक्टर ने कहा कि तीसरी लहर को मात देने इस अभियान को हाथ मे लिया गया है। यह बड़ा काम अकेले प्रशासन का नहीं बल्कि जनसहयोग जरूरी है। टीका के संबंध में फैली तमाम भ्रांतियां गलत साबित हुई हैं। लगभग 10 लाख लोगों को जिले में टीका लग चुका है। अभी तक एक भी मौत अथवा दुष्प्रभाव सामने नहीं आया है। संसदीय सचिव एवं विधायक सुश्री शकुन्तला साहू ने टीकाकरण अभियान चलाने के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के सबसे बुरे दौर को जिले के लोगों ने भुगता है। इसका दुहराव और नहीं चाहते। यह तभी सम्भव है कि जब हर पात्र व्यक्ति को टीका लगे। महाअभियान के रूप में टीका लगाने का अच्छा अवसर मिल रहा है। इसका फायदा उठाना चाहिए। संसदीय सचिव श्री चन्द्रदेव राय ने कहा कि जब तक सभी लोगों को टीका नही लग जाता तब तक खतरा बना रहेगा। कोरोना दुष्प्रचार से दूर होकर टीकाकरण कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जनता की जागरूकता एवं सहयोग से ही कोई भी योजना सफल होती है। अभियान रूपी यज्ञ में हम सभी को सहयोग रूपी आहुति देना है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने कहा कि महा अभियान के दिन 8 तारीख को 1 लाख लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की पूरी तैयारी है। इस दिन 549 टीकाकरण सत्र लगाए जाएंगे। पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मंगा ली गई है। दूरस्थ केन्द्रों पर टीम एक दिन पूर्व पहुंच जाएगी। सवेरे 7 बजे से अंतिम व्यक्ति के टीका लगने तक टीम तैनात रहेगी। बैठक को पूर्व विधायक श्री अरुण मिश्रा, जनपद अध्यक्षा श्रीमती गौरीदेवी सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष नीलू चंदन साहू, उपाध्यक्ष नीलू चंदन साहू, टुंड्रा अध्यक्ष गीता पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष गोरेलाल पटेल, मेलाराम साहू, विमल अजय आदि ने संबोधित करते हुए सौ फीसदी टीकाकरण के लिए शपथ लिए। बिलाईगढ़ के सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारिका देवांगन, भटगांव अध्यक्ष नर्मदा कौशिक, जिला पंचायत सदस्य कविता प्राण लहरे सहित सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्यों और समाज प्रमुखों ने सम्पूर्ण टीकाकरण के लिए गांव गोद लिए। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी फरिहा आलम सिद्धिकी ने महा अभियान  आयोजित करने की जरूरत के बारे में बताया। एसडीएम कसडोल श्री अनुपम तिवारी, बिलाईगढ़ एसडीएम बजरंग दुबे, डीपीएम अनुपमा तिवारी सहित विभागीय अधिकारी, सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिध, समाज प्रमुख, समाजसेवी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *