छत्तीसगढ़

जल जीवन मिशन अंतर्गत रेट्रोफिटिंग नल जल योजनाओं हेतु प्रशासकीय स्वीकृति जारी

बिलासपुर दिसम्बर 2021/ जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वच्छता मिशन द्वारा जारी किया गया है।
रेट्रोफिटिंग जल प्रदाय योजना अंतर्गत विकासखण्ड मस्तूरी के ग्राम खाण्डा (कैमाडीह) में 26.68 लाख रू., ग्राम धनिया (कटघोरा -भौंराडीह) में
24.41 लाख रू., खपरी में 61.45 लाख रू., चकरबेडहा में 64.45 लाख रू., भगवानपाली में 47.93 लाख रू., थेम्हापार 47.41 लाख रू.की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
इसी तरह विकासखण्ड बिल्हा के ग्राम कडरी (बीचपारा) में 22.44 लाख रू, बरतोरी (डिपरापारा) में 97.48 लाख रू., बरतोरी (हथपोडवा) में 80.32 लाख रू., मटियारी (शिकारीपारा) में 118.34 लाख रू., के योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
विकासखण्ड तखतपुर के ग्राम पाली में 135.93 लाख रू, कोडासार में 52.46 लाख रू, टिहुलाडीह में 49.52 लाख रू, के योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
इसी तरह विकासखण्ड कोटा के ग्राम बारद्वार (धनुहारपारा) में 20.88 लाख रू, टिकरीपारा में 20.01 लाख रू, अमने (बंधवापारा) में 38.20 लाख रू,
पण्डरापर्थरा (चारापारा)में 18.66 लाख रू, पण्डरापर्थरा (सड़कपारा) में
18.66 लाख रू., पण्डरापर्थरा-2 में 25.87 लाख रू., मटसगरा (सड़कपारा) में 40.22 लाख रू., अमने (आवासपारा) में 39.26 लाख रू., बारद्वार में 97.80 लाख रू. के योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
कलेक्टर द्वारा इन सभी योजनाओं को समय सीमा में क्रियान्वित करने के निर्देश दिए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *