छत्तीसगढ़

शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों की संविदा नियुक्ति हेतु 9 एवं 10 दिसम्बर को वॉक-इन इन्टरव्यू का आयोजन

बीजापुर / दिसम्बर 2021- जिले के अंतर्गत नवीन शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल बीजापुर, भोपालपटनम, आवापल्ली एवं भैरमगढ़ में रिक्त व्याख्याता, शिक्षक तथा सहायक शिक्षकों के पदों पर संविदा नियुक्ति के लिए 9 एवं 10 दिसम्बर 2021 को प्रातः 10 बजे से शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल बीजापुर में वॉक-इन इंटरव्यू का आयोजन किया गया है। जिसके तहत व्याख्याता अंग्रेजी, गणित, वाणिज्य एवं सामाजिक विज्ञान के पदों हेतु 9 दिसम्बर को वॉक-इन इंटरव्यू आयोजित की जावेगी। वहीं प्रधानपाठक माध्यमिक शाला, शिक्षक संस्कृत, गणित, अंग्रेजी एवं सामाजिक विज्ञान और सहायक शिक्षक सामाजिक विज्ञान के पदों हेतु 10 दिसम्बर को वॉक-इन इंटरव्यू होगी। इसके पश्चात् सहायक ग्रेड-3 के रिक्त एक पद के लिए 13 दिसम्बर 2021 को वॉक-इन इंटरव्यू होगी। वॉन-इन इंटरव्यू के लिए आवेदन पत्रों का पंजीयन निर्धारित तिथि को प्रातः 10 बजे से साढ़े 11 बजे तक किया जायेगा, इसके पश्चात् पंजीयन हेतु आवेदन पत्र मान्य नहीं किये जायेंगे। रिक्त पदों की संख्या में परिवर्तन संभव है, इस हेतु चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा। जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन सचिव स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल जिला बीजापुर से मिली जानकारी के अनुसार व्याख्याता के पदों को छोड़कर शिक्षक एवं प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला हेतु संभाग तथा अन्य समस्त पदों के लिए सर्वप्रथम राजस्व जिला बीजापुर के निवासी आवेदकों को प्राथमिकता दी जायेगी। योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने की स्थिति में अन्य आवेदकों पर समिति द्वारा विचार किया जायेगा। उक्त पद पूर्णतः अस्थायी है और शासन द्वारा नियुक्ति करने अथवा कार्य व्यवहार के आधार पर किसी भी समय पदच्युत किया जा सकेगा। यह संविदा नियुक्ति 30 अपै्रल 2022 तक के लिए होगी। इसके पश्चात आवश्यकता होने पर कार्य दक्षता, कार्यक्षमता एवं आचरण, व्यवहार के आधार पर दोनों पक्षों की सहमति से कार्य अवधि आगामी सत्र हेतु निरंतर रखे जाने पर विचार किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थाओं या स्कूलों में अध्यापन कार्यानुभव वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जावेगी। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार या कौशल परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा। चयन प्रक्रिया में शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक, अनुभव एवं साक्षात्कार या कौशल परीक्षा के आधार पर मेरिट सूची तैयार किया जायेगा। चयन सम्बन्धी सभी प्रक्रिया में समिति का निर्णय अंतिम एवं मान्य होंगे। वॉक-इन इंटरव्यू के समय ओवदन पत्र के साथ समस्त प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेजों का स्वयं के द्वारा सत्यापित प्रति संलग्न करना अनिवार्य है। प्रत्येक संस्था एवं पद के लिए पृथक-पृथक आवेदन पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। अभ्यर्थी की आयु 1 जनवरी 2021 की स्थिति में 18 वर्ष होनी चाहिए, आयु की पुष्टि हेतु 10 वीं की अंकसूची प्रस्तुत करना अनिवार्य है। उक्त संविदा नियुक्ति संबंधी विज्ञापन एवं आवेदन पत्र का प्रारूप तथा अन्य विस्तृत जानकारी का अवलोकन कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कलेक्टोरेट बीजापुर के सूचना पटल पर किया जा सकता है। इसके साथ ही उक्त जानकारी जिले की वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट बीजापुर डॉट जीओव्ही डॉट इन पर लॉगिन कर देखी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *