बीजापुर / दिसम्बर 2021- एजुकेशन सिटी में नवनिर्मित कन्या शिक्षा परिसर का कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया, जिसमें छात्रावास एवं स्कूल में 6वीं से 12वीं तक छात्राएंँ आवासीय सुविधा प्राप्त कर शिक्षा ग्रहण करेगें।
कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने सभी छात्राओं को नए भवन में प्रवेश हेतु शुभकामनाएंँ एवं बधाई दी अच्छे से मेहनत कर जिले का नाम रौशन करने के लिए उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर श्री कटारा ने छात्राओं को संबोधित कर लक्ष्य तय करने की समझाईश दी। लक्ष्य के अनुरूप मेहनत करने एवं स्वयं को लक्ष्य के प्रति समर्पित करने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं को उनके लक्ष्य, उनके भविष्य एवं कैरियर के बारे में पूछा। छात्राओं ने पहली बार अपने बीच कलेक्टर को पाकर काफी उत्साहित हुए, कलेक्टर श्री कटारा ने सफलता के लिए छात्राओं को प्रेरित कर बताया कि लक्ष्य हमेशा बड़ी होनी चाहिए, अपने आईएएस बनने का सफर बच्चों के बीच साझा करते हुऐ कहा कि राजस्थान राज्य के पिछड़े गांव से संबंध रखता हुआ जहांँ सड़क बिजली की पहुंँच बहुत देर से हुई अपने पढ़ाई जीवन के बारे में बताते हुऐ कहा कि पढ़ाई के समय गांव में बिजली नहीं पहुंचा था। लालटेन की रौशनी में पढ़ाई किया हूंँ। कोई मार्गदर्शन देने वाला नहीं था सामान्य परिवार से संबंध रखता हूंँ। स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान जब कक्षा 7 वीं में अध्ययनरत था तब एक अतिथि जिला अधिकारी कार्यक्रम में आये। अधिकारी द्वारा पूछा गया कि भारत के सबसे कठिन परीक्षा क्या है तब कोई छात्र नहीं जानता था फिर शिक्षक ने बताया कि आईएएस की परीक्षा भारत में सबसे कठिन परीक्षा होती है। तभी से मन में लक्ष्य बनाकर चला कि एक दिन आईएएस की परीक्षा पास करनी है, किन्तु उसके पहले कई अवसर आए उसको भी नजर अंदाज न करते हुऐ पहले शिक्षक बना उसके बाद नायब तहसीलदार एवं सीएमओ जैसे पदों पर रहते हुए आईएएस की परीक्षा पास। उस दौर में शिक्षा के प्रति छात्र-छात्राओं में इतनी जागरूकता नहीं था जितना कि आज है। आज सभी सुविधाएँ सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है। विभिन्न माध्यमों से परीक्षा की तैयारी एवं मार्गदर्शन प्राप्त हो जाता है जबकि पहले ऐसा नही था।
छात्राओं से कहा जब मै एक पिछड़े क्षेत्र से जब कोई सुविधा के बगैर लक्ष्य निर्धारित कर आईएएस बन सकता हूंँ आप सभी लोग सर्व-सुविधा से युुक्त हो अपना लक्ष्य निर्धारित कर अपने मनपसंद पेशा डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, आईएएस, आईपीएस जैसे बड़े पदों में अपने मेहनत के दम पर उपलब्धि निश्चित रूप से हासिल कर लोगे।
कलेक्टर श्री कटारा ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं स्कूल के प्राचार्य छात्रावास अधीक्षक एवं शिक्षकों को कैरियर काऊंसलिंग कराने के निर्देश दिए, ताकि बच्चे अपने कैरियर के प्रति जागरूक होकर मेहनत कर सके, जिला प्रशासन द्वारा पीएससी, यूपीएससी उर्त्तीण अधिकारियों द्वारा भी बीच-बीच में मार्गदर्शन देने का प्रयास किया जाएगा ताकि बीजापुर की छात्राएँ भी देश मे अपना नाम रौशन करें।
कलेक्टर श्री कटारा ने सहायक आयुक्त श्री श्रीकांत दुबे को निर्देश देते हुए कहा सभी रिक्त सीटों को नियमानुसार छात्राओं का चयन कर प्रवेश कराएँ ताकि निःशुल्क आवासीय शिक्षा से बच्चे लाभान्वित हो सके। इस दौरान छात्राओं एवं कलेक्टर श्री कटारा ने नए भवन में प्रवेश के दौरान केक काटकर खुशी जाहिर किऐ छात्राओं के साथ स्वल्पाहार एवं सामूहिक फोटोग्राफी भी हुई जिसमें शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्राओं ने कलेक्टर श्री कटारा के साथ फोटो खिचवाएंँ।
कलेक्टर श्री कटारा ने छात्राओ मन लगाकर पढ़ाई करने एवं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अवगत कराने को कहा छात्राओं को कोरोना वायरस के तीसरी लहर की संभावना को मद्देनजर रखते हुऐ जागरूक रहने को कहा कोविड -19 के गाईड लाईन अनुरूप व्यवहार करने एवं किसी भी छात्रा को सर्दी, खांसी, बुखार या अन्य किसी भी प्रकार की समस्या होने पर छात्रावास अधीक्षिका को तत्काल सुचना देने एंव ईलाज कराने की समझाईश दी गई। स्कूल एवं छात्रावास में मूलभूत व्यवस्थाओं का जायजा लिया जिसमें शिक्षकों ने बताया कि शिक्षक की संख्या पर्याप्त है। सभी संसाधन उपलब्ध है।
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2021/12/कलेक्टर-श्री-राजेन्द्र-कुमार-कटारा-ने-विधिवत-पूजा-अर्चना-कर-नए-भवन-का-किया-शुभारंभ-4-1024x642.jpeg)