अम्बिकापुर/ दिसम्बर 2021/ कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा द्वारा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की वन सेवा परीक्षा के सफल आयोजन के लिए उड़नदस्ता का गठन किया गया है। यह परीक्षा 5 दिसम्बर 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 12ः30 बजे एवं अपरान्ह 2 बजे से शाम 4ः30 बजे तक 13 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी।
कलेक्टर द्वारा परीक्षा के संचालन पर देख-रेख प्रश्नपत्र के सील बंद गोपनीय पैकेट्स को परीक्षा केन्द्र तक सुरक्षित पहुचानें, परीक्षा के दौरान अनैतिक कार्यों को रोकने एवं परीक्षा समाप्त होने के पश्चात आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
ज्ञातव्य है कि डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवीण कुमार भगत, यातायात शाखा के सहायक उप निरीक्षक श्री चन्द्र प्रकाश केरकेटटा, यातायात विभाग के श्री कुलदीप तिग्गा व श्री जितेन्द्र सांडिल्य को परीक्षा केन्द्र सरस्वती शिशू मंदिर उ0मा0वि0, शासकीय राजीव गांधी पीजी कॉलेज एवं हॉली क्रास कांवेंट उ0मा0वि0 अम्बिकापुर का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार तहसीलदार अम्बिकापुर श्री भूषण सिंह मंडावी, रक्षित निरीक्षक श्री संजय नाथ तिवारी, श्री इम्तियाज अली व राजमुकुन्द को परीक्षा केन्द्र शासकीय पॉलिटेक्निक, सरस्वती महाविद्यालय सुभाषनगर व श्री साई बाबा आदर्श महाविद्यालय डिगमा का दायित्व दिया गया है। नायब तहसीलदार श्री किशोर वर्मा, महिला थाना के सहायक उप निरीक्षक श्री अनिल पांडेय, थाना अम्बिकापुर के श्री रुपेश महंत व श्री रामप्रसाद निकुंज को परीक्षा केन्द्र शासकीय बहुउद्देशीय उ0मा0वि0, शासकीय कन्या उ0मा0वि0, शासकीय नगर पालिक निगम उ0मा0वि0, शासकीय उ0मा0वि0 पुलिस लाईन की जिम्मेदारी दी गई है। नायब तहसीलदार श्री कोमल प्रसाद साहू, थान गांधी नगर के सहायक उप निरीक्षक दिलीप दुबे, श्री समीनुल हसन व श्री अतुल सिंह को परीक्षा केन्द्र उर्सुलाइन कन्या उ0मा0वि0, शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय व शासकीय उ0मा0वि0 मणिपुर वार्ड की जिम्मेदारी दी गई है।