कवर्धा, दिसंबर 2021। स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पोषण जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के द्वारा ही समाज का विकास हो सकता है। विकास की इन्हीं अवधारणा को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण अंचलों में शिक्षा के क्षेत्र में नित्य नए प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे कि ग्रामीण बच्चों की शिक्षा के प्रति रूचि बढ़ती रहे एवं सुविधा के साथ आधुनिक शिक्षा ग्रहण कर सके। इन्हीं कार्य की पूर्ति करने ग्राम पंचायत जिंदा, विकासखंड कवर्धा का शासकीय प्राथमिक शाला आज आदर्श स्कूल के रूप में अपनी पहचान बना रहा है।
रूर्बन क्लस्टर बिरकोना के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जिंदा प्राथमिक शाला में भवन नवीनीकरण, रंगमंच निर्माण, बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था, शिक्षकों के लिए अलग से कक्ष की व्यवस्था, किचन कक्ष, खेल मैदान में पेवर ब्लॉक जैसे अनेक कार्यों से प्राथमिक शाला भवन नए रूप रंग से ग्रामीणों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। 7 लाख 84 हजार रुपए की लागत से प्राथमिक शाला भवन का उन्नयन कार्य एवं वाटर हार्वेस्टिंग कार्य, 2 लाख 93 हजार रुपए की लागत से प्राथमिक शाला भवन उन्नयन कार्य रूर्बन मिशन योजना मद से कराया गया। प्राथमिक शाला में अध्ययनरत बच्चों के लिए पेयजल की व्यवस्था के लिए हैंड वाश, स्कूल परिसर में पेवर ब्लॉक, भवन के सभी कमरों में जागरूकता लाने एवं स्कूली बच्चों को एक बेहतर नागरिक बनाने अनेक संदेशों को बाला कांसेप्ट के रूप में चित्रित किया गया है। पेयजल व्यवस्था के लिए वाटर फिल्टर, स्वच्छता को बढ़ावा के लिए शौचालय एवं हैंड वाश जैसे अनेक सुविधाएं पाकर बच्चे खुश है। प्राथमिक शाला में 110 अध्ययनरत है, इसी भवन में पूर्व माध्यमिक शाला संचालित हो रही है जिसमें 121 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। रूर्बन योजना से हुए इस कार्य के द्वारा ग्रामीण बच्चों को स्कूल परिसर के अंदर अनेक सुविधाएं लुभाने लगी है पेयजल की व्यवस्था, मध्यान भोजन के लिए किचन की व्यवस्था मंच निर्माण से स्कूल के अनेक कार्यक्रमों के लिए बेहतर व्यवस्था के साथ संपूर्ण विद्यालय की साफ सफाई भी आकर्षण का केंद्र है।
शाला भवन, सोलर स्ट्रीट लाइट, कृषक सूचना केंद्र, रंगमंच निर्माण जैसे अनेक विकास कार्यों ने बदली ग्राम पंचायत जिंदा की तस्वीर : सीईओ श्री विजय दयाराम के.
रूर्बन मिशन योजना से स्कूल भवन उन्नयन कार्य के बारे में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विजय दयाराम के. ने बताया कि ग्राम पंचायत जिंदा में शहरी क्षेत्रों जैसे सुविधाओं का विस्तार रूर्बन योजना के द्वारा लगातार किया जा रहा है। शिक्षा क्षेत्र में ग्रामीण बच्चों को स्कूल की ओर आकर्षित करने के लिए सर्वप्रथम योजनाबद्ध तरीके से प्राथमिक शाला भवन का उन्नयन कार्य कराएगा जिसमें सभी आधुनिक सुविधाओं को संबोधित किया गया। इसी तरह पूर्व माध्यमिक शाला भवन भी लगभग बनकर तैयार है जिसमें यथाशीघ्र पूर्व माध्यमिक शाला का संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा। बच्चों के लिए सारी आधुनिक सुविधाएं जैसे स्मार्ट क्लास, व्यायाम शाला, पेयजल के लिए वाटर फिल्टर, फर्नीचर की व्यवस्था, खेल मैदान विकास कार्य जैसे अनेक सुविधाएं ग्रामीण बच्चों को मिलेगी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत जिंदा में इसके अतिरिक्त ग्रामीणों के लिए अन्य सुविधाओं का विस्तार किया गया है। उच्च स्तरीय जलागार, कृषक सूचना केंद्र, सोलर स्ट्रीट लाइट, ग्रामीणों को आजीविका से जोड़ने के लिए ड्रिप सिंचाई की सुविधा, आजीविका संसाधन केंद्र, एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट जैसे कार्य प्रमुख रूप से सम्मिलित है। योजना की सहायता से ग्रामीणों के लिए मूलभूत सुविधाओं का विस्तार कार्य लगभग अंतिम रूप ले चुका है जो स्थानीय ग्रामीणों के साथ अन्य गांव वालों के लिए भी बहुत उपयोगी सिद्ध हो रहा है।