रायपुर / दिसम्बर 2021/कलेक्टर, रायपुर श्री सौरभ कुमार पूर्व से निर्धारित निरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत तीन दिसम्बर को रायपुर तहसील कार्यालय का निरीक्षण करेंगे। इस अवसर पर यदि किसी नागरिक को राजस्व मामले से संबंधित किसी प्रकार की समस्या या शिकायत हो, तो वे मुलाकात कर सकते हैं।
इसी तरह कलेक्टर आगामी 9 दिसम्बर को तिल्दा और खरोरा में, आरंग में 15 दिसंबर तथा नवापारा और अभनपुर में 22 दिसम्बर को तहसील कार्यालय का निरीक्षण करेंगे।