रायगढ़, दिसम्बर 2021/ पुसौर क्षेत्र के रनभांठा गांव में अवैध शराब बेचने की सूचना मिलने पर आबकारी विभाग की टीम ने वहां कार्यवाही करते हुये 2 लीटर शराब बोतल में भरकर बेचते हुए युवक को पकड़ा। इसी तरह ग्राम-सिहारा में एक सफेद रंग की प्लास्टिक जरेकिन में 4 लीटर महुआ शराब रखे पाये जाने पर संबंधित व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
आबकारी टीम ने धरमजयगढ़ क्षेत्र में बेहरामार और कापू में 90 किलो ग्राम शराब बनाने का लाहन पकड़ा। मेढरमार कालोनी में शराब बनाकर बेचने की सूचना मिलने पर वहां भी कार्यवाही की। जहां से 3 प्लास्टिक डिब्बों में भरा 20-20 कि.ग्राम कुल 60 किलो ग्राम शराब तैयार करने के महुआ लाहन बरामद किया गया। वहीं 2 प्लास्टिक डिब्बों में भरा 10-10 कि.ग्रा.कुल 20 कि.ग्रा.महुआ लाहन से शराब बनाते पाया गया। पकड़ायें गये दोनों व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 के तहत प्रकरण धरमजयगढ़ न्यायालय में पेश किया गया है। रायगढ़ आबकारी विभाग ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में अब तक 563 अपराधिक मामले दर्ज किए है। जिसमें 2200 लीटर शराब के साथ 14870 किलो ग्राम शराब बनाने का लाहन बरामद कर जप्त किया है। अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त 10 मोटर सायकल 01 मारूति वैन और 01 नग नैनो कार जप्त कर राजसात की गई है।