बिलासपुर / दिसम्बर 2021। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी फसलों के बीमा कराने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2021 है। इस वर्ष गेहूं (सिंचित) हेतु 297 रूपए प्रति हेक्टेयर और चना फसल हेतु 277 रूपए प्रति हेक्टेयर प्रीमियम की राशि निर्धारित की गई है। इच्छुक किसान अपना आवेदन ,प्रीमियम राशि, ऋण पुस्तिका की छायाप्रति, बी-1, पी-2, आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ निकटतम ग्रामीण च्वाईस सेंटर या सेवा सहकारी समिति या कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर फसल बीमा करवा सकते है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार के लिए बीमा रथ 1 दिसम्बर 2021 को रवाना किया गया है। यह रथ आगामी 15 दिसम्बर तक जिले के लगभग 220 गांवों में भ्रमण कर किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी फसल हेतु योजना से जुड़ने और बीमा कराने हेतु प्रोत्साहित करेगा।