बीजापुर / दिसम्बर 2021- भारत सरकार द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 के तहत अल्पसंख्यक वर्ग के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्री-मैट्रीक, पोस्ट मैट्रीक एवं मेरिट कम-मिन्स छात्रवृति प्रदान करने हेतु 15 दिसम्बर 2021 तक वेबसाईट www.scholarship.gov.in में ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। उक्त वर्ग के छात्र-छात्राएंँ छात्रवृत्ति हेतु उपरोक्त वेबसाईट में लॉगिन कर नियत तिथि तक आवेदन पत्र प्रतिपूरित कर सकते हैं।
इस हेतु आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। विगत वर्ष की परीक्षा में 50 प्रतिशत या अधिक प्राप्तांक होना चाहिए। आवेदक का स्वंय का आधार नम्बर तथा बैंक खाता नम्बर होना आवश्यक है। अभिभावकों की समस्त स्त्रोतों सहित वार्षिक आय प्री-मैट्रीक छात्रवृति हेतु एक लाख रूपए, पोस्ट मैट्रीक छात्रवृति के लिए दो लाख रूपए तथा मेरिट कम-मिन्स छात्रवृति हेतु ढाई लाख रूपए से अधिक नहीं होना चाहिए। ओवदक ऑनलाईन आवेदन करने के पूर्व भारत सरकार के वेबसाईट www.scholarship.gov.in के होम पेज पर आवश्यक दिशा-निर्देशों का सावधानीपूर्वक अध्ययन अवश्य करने के पश्चात ही आवेदन पत्र प्रतिपूरित करें। नियत तिथि तक प्राप्त ऑनलाईन आवेदन पत्रों का सम्बन्धित संस्था द्वारा 31 दिसम्बर 2021 तक वेरिफिकेशन किया जाना अनिवार्य है।