छत्तीसगढ़

सामान्य प्रेक्षकों से निर्वाचन संबन्धी शिकायत हेतु कर सकते हैं संपर्क

बीजापुर 04 दिसम्बर 2021- छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग  के द्वारा नगरीय निकाय आम निवार्चन 2021 के तहत जिले के नगर पंचायत भोपालपटनम हेतु मुख्य वन संरक्षक एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर टाईगर रिजर्व जगदलपुर श्री अभय श्रीवास्तव को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। सामान्य प्रेक्षक श्री अभय श्रीवास्तव का मोबाईल नम्बर 75870-70694 है। इसी तरह नगर पंचायत भैरमगढ़ के लिए मुख्य वन संरक्षक प्रशासन रायपुर श्री भानुप्रताप सिंह को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। सामान्य प्रेक्षक श्री भानुप्रताप सिंह का मोबाईल नम्बर 94241-47877 तथा 70008-73414 है। इन दोनों सामान्य प्रेक्षक का आगमन बीजापुर जिले में हो चुका है। सामान्य प्रेक्षक निर्वाचन अवधि के दौरान सर्किट हाऊस बीजापुर और नगर पंचायत भोपालपटनम एवं नगर पंचायत भैरमगढ़ में उपस्थित रहेंगे। आम जन निर्वाचन संबन्धी कोई भी शिकायत प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक सीधे कर सकते हैं। जन साधारण निर्वाचन संबन्धी किसी भी प्रकार की शिकायत या सुझाव चुनाव कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 07853-220028 में संपर्क कर दर्ज करवा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *