अम्बिकापुर 4 दिसम्बर 2021/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में स्वीप प्लान कमेटी व समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग मतदाताओं को मतदान से जोड़ने का प्रयास किया गया। आस्था निकुंज अम्बिकापुर में घरौंदा कलावती दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र व जन शिक्षण संस्थान में दिव्यांगों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, रंगोली आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री डी.के. राय ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि दिव्यांग व्यक्तिओं के प्रति सामाजिक कलंक को मिटाने व उनके जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास हो रहा है। नोडल अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता ने बताया कि 1 जनवरी 2022 को जिनके आयु 18 वर्ष पूर्ण हो रही है वे अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए फॉर्म-06 भर सकते हैं तथा ऑनलाईन आवेदन एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं