बिलासपुर / दिसम्बर 2021। नगर पालिक निगम बिलासपुर के वार्ड क्र. 29 संजय गांधी नगर के उप चुनाव हेतु नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री दिलीप सिंह आज सुबह 11 बजे बिलासपुर सर्किट हाउस पहंुचे। उन्होंने जिला निर्वाचन कार्यालय बिलासपुर द्वारा गठित व्यय अनुवीक्षण दल के साथ बैठक की और राज्य निर्वाचन आयोग के निर्वाचन व्यय अनुदेश और विधिक प्रावधानों के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया।
व्यय पे्रक्षक ने जिला निर्वाचन कार्यालय बिलासपुर के अधिकारियों एवं एम.सी.एम.सी. दल के साथ निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के संबंध में चर्चा की। उनका आगामी दौरा 7 दिसम्बर को होगा। वे शाम 4 बजे मंथन सभाकक्ष कलेक्टोरेट परिसर बिलासपुर में आयोजित निर्वाचन संबंधी बैठक मंे उपस्थित रहेंगे।