छत्तीसगढ़

युवक-युवती परिचय सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने की शिरकत

– छत्तीसगढ़ में आर्थिक एवं सामाजिक समानता, शिक्षा और संस्कृति संरक्षण पर शासन का विशेष जोर

– आज छत्तीसगढ़ी में बात करने पर लोगों के बीच में नहीं है हिचक, छत्तीसगढ़ संस्कृति को बढ़ावा देने का ही नतीजा

रायपुर, 05 दिसम्बर 2021/आज दुर्ग जिले के तहसील साहू संघ रिसाली द्वारा युवक-युवती परिचय एवं स्नेह सम्मेलन दशहरा मैदान रिसाली आयोजित किया गया था। जिसमें साहू समाज के नवयुवकों द्वारा दांपत्य जीवन में प्रवेश करने के लिए अपना-अपना परिचय दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू उपस्थित थे।

श्री भूपेश बघेल ने साहू समाज के उपस्थित जनों एवं युवक-युवतियों को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य चार चरणों द्वारा अपना जीवन व्यतीत करता है, जिसमें गृहस्थ जीवन का विशेष स्थान है। यह व्यक्ति को परिपूर्ण करने के लिए आवश्यक है । गृहस्थी, समाज के निर्माण का मूल आधार है जो इंसानों के मध्य आपस में संबंध स्थापित कराती है। उन्होंने आगे कहा कि कोविड-19 संक्रमण से लोगों के आपसी मेल मिलाप में कमी आई है जिससे रिश्तो में संपर्क टूट सा गया है। व्हाट्सएप की दुनिया से निकल कर आज साहू समाज को सजातीय भाइयों के लिए एक मंच उपलब्ध कराया है जो कि अपने हाथ में सराहनीय है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी वर्गों के कल्याण के लिये संचालित योजनाओं और कार्यक्रमो के बारे में भी जानकारी दी।

उन्होंने आगे कहा कि आज शासन की संस्कृति संरक्षण का ही नतीजा है कि लोग आज छत्तीसगढ़ी में बात करने से हिचकते नहीं हैं। इस अवसर पर गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने भी समाज के लोगों को संबोधित किया शहरी परिवेश, ग्रामीण परिवेश, शिक्षित, दिव्यांग और सभी स्तर के युवक-युवतियों के लिए एक मंच उपलब्ध कराने को लेकर उन्होंने साहू समाज की प्रशंसा की और आशा जताई कि साहू समाज सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे भी विकास की दिशा में आगे बढ़ेगा। उन्होंने किसी भी समाज के लिए सामाजिक समरसता को सबसे बड़ी पूंजी बताया और कर्मा जयंती को सार्वजनिक अवकाश दिवस की सूची में शामिल करने पर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में सभी युवक एवं युवतियों द्वारा अपना और अपने परिवारिक परिवेश का परिचय दिया गया। बच्चों और युवाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में श्री भीखम साहू को दानवीर भामाशाह सम्मान और श्रीमती उषा साहू को उत्कृष्ट महिला कार्यकर्ता का सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्रीमती रमशीला साहू, श्री हरिद्वारिका साहू, श्री संतोष कुमार साहू, श्री जीवनलाल साहू, श्री तोखराम साहू, श्रीमती जामुन साहू, श्री ललित साव, श्री पंचराम साहू और अन्य विशिष्ट अतिथिगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *